अब लगेगा 18 से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका
Type Here to Get Search Results !

अब लगेगा 18 से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका

अब लगेगा 18 से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका

वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने के लिए तथा अधिक से अधिक लोगों तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए 05 मई से इसकी आयु सीमा में और विस्तार करते हुए अब 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि इसके लिए सर्वप्रथम https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहाँ आपको अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा, आपके मोबाईल नम्बर पर ओटीपी का मेसेज आएगा। इसे 180 सेकंड के अंदर डालना होगा। 

सबमिट करते ही एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी डिटेल भरनी है। कोई एक विकल्प चुन कर आई डी नम्बर डालना है, फिर नाम, जेन्डर और जन्म तिथि भरनी है। इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा। सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं। जब आपका नम्बर आए तो जाकर वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीनेशन के समय आधार कार्ड अथवा मान्य फोटो पहचान पत्र लेकर जाएं। 2003 और उसके पूर्व जन्में नागरिक वैक्सीनेशन के पात्र होगें ।

          जो व्यक्ति एक जनवरी 2022 को 44 वर्ष के होंगे, वे भी इस टीकाकरण के पात्र होंगे। यह टीकाकरण का तृतीय चरण होगा। पूर्व में जो व्यक्ति पंजीयन करा चुके हैं, वे अब साईट पर जाकर टीकाकरण सत्र को चुनने का विकल्प प्राप्त कर सकेंगे ।

           5 मई से प्रारंभ होने वाले इस टीकाकरण के तृतीय चरण में दिनांक 05 एवं 06 मई को नगर निगम मुख्यालय इंदौर में एक ही सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिकतम 100 हितग्राहियों को टीकाकृत किया जाएगा। सूत्रों की संख्या चरणबद्ध ढंग से बढ़ाई जाएगी, 08 एवं 10 मई को इसी आयु वर्ग के लिए 30 सत्रों का आयोजन किया जाएगा और 3 हजार लोगों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, दिनांक 12-13-15 मई को सत्रों की संख्या बढ़ाकर 44 की जाएगी तथा 4 हजार 400 लोगों को टीकाकृत किया जाएगा।

          मध्यप्रदेश शासन से 20 हजार कोवैक्सीन के डोज इस चरण के लिए प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों के लिए आयोजित सत्र पूर्ववत् चलते रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------