भाप रथ द्वारा समस्त गैरतगंज में भ्रमण कर लोगों को दी जा रही भाप
अभिषेक मालवीय एडिटर इन चीफ
गैरतगंज/ रायसेन जिले की तहसील गैरतगंज में कोरोना संक्रमण को देखते हुए समस्त गैरतगंज मे भाप रथ नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा जिसका उद्देश आमजन को स्वास्थ्य बनाए रखना है
लॉकडाउन के दौरान भाप रथ गली-गली भ्रमण कर भाप देने का कार्य कर रहा है भाप देने के लिए भाप मशीन देशी जुगाड़ से बनाई गई है एक कुकर के माध्यम से कुकर को इस तरीके से तैयार किया गया है कि वह इस समय कोरोना संक्रमण से लड़ने का कार्य कर रही कुकर के ऊपर सिटी वाली जगह पर एक पाइप लगाया गया है जिसमें से भाप निकलती है भाप देने के लिए यह अनोखा तरीका समस्त नगर एवं जिले भर में पसंद किया गया है सभी थानों में भी यह प्रक्रिया चलाई जा रही है आप चाहे तो घर पर भी भाप ले सकते हैं भाप लेने के लिए पानी अदरक और नीम की आवश्यकता पड़ती है जिसको एक चूल्हे की मदद से गर्म कर उबाला जाता है जिसमें से भाप निकलती है और वह भाप आप भी ले सकते हैं सपरिवार के साथ यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसको हर एक व्यक्ति को लेना चाहिए
Please do not enter any spam link in the comment box.