अभिषेक मालवीय एडिटर इन चीफ
गैरतगंज/तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले तहसील टप्पा देवनगर में खुली दुकानों पर एसडीएम एल.के खरे द्वारा देवनगर में कोरोना कर्फ़्यू ( लॉकडाउन) का उलंघन करने एंव विना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
देवनगर में इन पर हुई कार्यवाही- मीणा ट्रेडर्स, दुकान खुली पाई गई जिस को सील किया गया साथ ही फ़र्टिलाइज़र, दुकान संचालक ओम प्रकाश साहू, तथा चूड़ी कंगन स्टोर संचालक शिवदयाल पाटकर गांधी मार्केट, के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी 51आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक देवनगर मैं भी भ्रमण कर जायजा लिया व किसानों की समस्याएं जानी देवनगर देहगांव के अलावा ग्राम महल पुरपाठा में बने आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशानिर्देश दिये गये।
कोरोना कर्फ़्यू के द्वारान आज हुई
कार्यवाही में एसडीएम एल.के. खरे, तहसीलदार टी.आर. लाडिया, जनपद पंचायत सीईओ पूनम दुवे, थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा, थाना देवनगर एएसआई एस आर रोहित स्टाफ़ सहित मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.