घर-घर जाकर की जा रही कोरोना संदिग्ध रोगियों की पहचान
जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु सर्दी, खाँसी, बुखार के लक्षणयुक्त रोगियों के प्राथमिक उपचार एवं कोविड-19 के सर्वेलेन्स के लिए किल कोरोना-3 अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गठित दलों द्वारा गॉवों और नगरों में घर-घर जाकर परिवार के मुखिया से उसके और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। किल कोरोना-3 अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों द्वारा सतत् पर्यवेक्षण, समीक्षा और मॉनीटरिंग की जा रही है।
दल में शामिल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर सर्दी, जुकाम, खांसी, बदन दर्द के साथ, बुखार गले में खराश, एवं सांस लेने में तकलीफ की जांच कर रही हैं। किसी भी व्यक्ति में सर्दी, खॉसी सहित अन्य लक्षण मिलने पर कंट्रोल पर सूचना देने के साथ ही तत्काल चिकित्सक को दिखाते हुए जॉच कराने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही मेडिकल किट भी वितरित की जा रही है। रायसेन में किल कोरोना-3 अभियान का तहसीलदार श्री अजय प्रताप सिंह ने जायजा लेते हुए सर्वे दल से जानकारी ली। उन्होंने सर्वे दल से कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की समय पर पहचान होने से उनका त्वरित उपचार हो सकेगा। इसलिए वे परिवार के प्रत्येक सदस्य के स्वास्थ्य की जानकारी लें। तहसीलदार श्री पटेल ने नागरिकों से सर्वे को सही-सही जानकारी देने और सर्दी, खॉसी, खराश सहित अन्य लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत जॉच कराने के लिए कहा।
दल में शामिल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर सर्दी, जुकाम, खांसी, बदन दर्द के साथ, बुखार गले में खराश, एवं सांस लेने में तकलीफ की जांच कर रही हैं। किसी भी व्यक्ति में सर्दी, खॉसी सहित अन्य लक्षण मिलने पर कंट्रोल पर सूचना देने के साथ ही तत्काल चिकित्सक को दिखाते हुए जॉच कराने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही मेडिकल किट भी वितरित की जा रही है। रायसेन में किल कोरोना-3 अभियान का तहसीलदार श्री अजय प्रताप सिंह ने जायजा लेते हुए सर्वे दल से जानकारी ली। उन्होंने सर्वे दल से कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की समय पर पहचान होने से उनका त्वरित उपचार हो सकेगा। इसलिए वे परिवार के प्रत्येक सदस्य के स्वास्थ्य की जानकारी लें। तहसीलदार श्री पटेल ने नागरिकों से सर्वे को सही-सही जानकारी देने और सर्दी, खॉसी, खराश सहित अन्य लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत जॉच कराने के लिए कहा।
Please do not enter any spam link in the comment box.