जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि भोपाल जिले में प्रतिमाह पात्र परिवारों की संख्या 2लाख 95 हजार है इन परिवारों को अप्रैल मई-जून में 5 किलो प्रति सदस्य राशन वितरण की कार्यवाही जारी है माह अप्रैल मई-जून के लिए लगभग 18हजार मेट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है।जिसमें 13हजार मैट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण किया गया है। 24 श्रेणी के सभी पात्र परिवारों को उपरोक्त 3 माह का निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया है। अंत्योदय परिवारों को 35 किलो प्रति परिवार खाद्यान्न कुल 3 माह का 105 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जा रहा है। सभी राशन की दुकानो पर वितरण की कार्रवाई जारी है।
16 मई 2021 से माह मई एवं जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न 5 किलो प्रति सदस्य के मान से 12हजार मेट्रिक टन निशुल्क वितरण किया जाएगा। माह अप्रैल मई-जून का निशुल्क राशन निरंतर वितरण करवाया जा रहा है अभी तक 95 प्रतिशत परिवारों को राशन वितरण किया गया।
भोपाल जिला प्रदेश के 5 अव्वल जिलों में शामिल है। जिले में 447 उचित मूल्य की दुकान है खाद्वय विभाग के अमले, जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा निरंतर उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
जिन परिवारों के पास कोई भी पात्रता पर्ची नहीं है तथा 24 श्रेणियों में पात्रता रखते हैं उन्हें भी समग्र आईडी आधार नंबर यदि उपलब्ध है तथा मोबाइल नंबर एवं स्व घोषणा के आधार पर नगर निगम के वार्ड कार्यालय तथा ग्राम पंचायतों में स्वघोषणा पत्र जमा करने पर यदि पूर्व से किसी भी योजना में राशन का लाभ नहीं दे रहे हैं तो उन्हें अस्थाई पात्रता पर्ची 3 माह की जारी की जाएगी।
जिले में अभी तक 350 परिवारों द्वारा प्रतिमाह 5 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं तथा 3 माह का निशुल्क राशन वितरण करवाया जाएगा एवं ऐसे उपभोक्ता यदि 3 माह पश्चात सक्षम अधिकारी से वैध दस्तावेज संबंधित श्रेणी का समग्र आईडी, आधार नंबर प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें स्थाई पर्ची, जारी की जाएगी तथा उनके मोबाइल पर भी पर्ची जारी करने एवं राशन वितरण की सूचना दी जाएगी।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1038966&disid=1
x
Please do not enter any spam link in the comment box.