Pathan and Brahmastra’s shoot gets halted: रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और शाहरुख खान की 'पठान' की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते रुक गई है।
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदमों से जहां एक तरफ मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं फिल्मों की शूटिंग भी रोकी जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई फिल्म सिटी में चल रही 'पठान' (Pathan) और 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग फिर से रोक दी गई है। FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने मीडिया को बताया है कि कुछ दिनों के लिए इन फिल्मों के सेट का काम रोका जा रहा है।
अशोक दुबे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया है, ‘फिल्म सिटी में तीन फिल्मों के सेट बन रहे थे। पहली शाहरुख खान की पठान, दूसरी रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और तीसरी डायरेक्टर विक्रमादिक्य मोटवानी की अपकमिंग फिल्म। हर एक सेट पर रोज 250 वर्कर्स काम कर रहे थे। यह काम लगभग एक महीने चलने वाला था लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से इनकी रोजी-रोटी पर मार पड़ेगी।
'पठान' और 'ब्रह्मास्त्र' दोनों ही बिग बजट फिल्में हैं, जिनके सेट्स पर वर्कर्स को लम्बे समय के लिए काम मिलने वाला था लेकिन कोरोना की वजह से अब इन्हें घर बैठना पड़ेगा और हालात सामान्य होने का इंतजार करना पड़ेगा। जब कोरोना के मामलों में गिरावट आएगी और महाराष्ट्र सरकार नियमों में थोड़ी सहूलियत देगी, तब इन फिल्मों के सेट निर्माण का काम दोबारा शुरू होगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.