अभिषेक मालवीय गैरतगंज Editor in Chief
गैरतगंज/ तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले तहसील टप्पा देवनगर (देहगाव) का मामला जहां नरवर में एक व्यक्ति को टक्कर मार कर मारुति वैन भागी घटनास्थल पर लोगों द्वारा रोकने पर भी नहीं रुकी मारुति वैन जिस ने फिल्मी स्टाइल में एक्सीडेंट कर घबराहट में आकर मारुति वैन की और बढ़ाई रफतार जिससे अनियंत्रित होकर देवनगर थाने के सामने तलैया मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्म के खंभे से जा टकराई मारुति वैन ट्रांसफॉर्म से टकराते ही पलट गई घटनास्थल पर पुलिस एवं जनता के होने से तत्काल बिजली को बंद करवाया गया जिससे कि वैन में बैठे यात्री सुरक्षित बच सकें बा करंट लगने का डर खत्म हो जाए पुलिस एवं पास के ही व्यक्तियों द्वारा मारुति वैन में बैठे यात्रियों को निकाला गया बता दें कि मारुति वैन में पांच से छह यात्री बैठे थे जिनमें से एक ड्राइवर एक व्यक्ति व दो महिलाओं को चोट आई है बा दो-तीन बच्चे सुरक्षित हैं
बता दें कि यह मामला सुबह 9:00 बजे के लगभग का है जिस व्यक्ति को टक्कर मारकर मारुति वैन भाग रही थी उस व्यक्ति का नाम कामता प्रसाद उम्र 70 वर्षीय निवासी नरवर का बताया जा रहा है जिसकी मृत्यु रायसेन जिला अस्पताल ले जाते हुए हो गई
Please do not enter any spam link in the comment box.