आदिनाथ एग्रो वेयरहाउस पर किसानों के नाम पर व्यापारियों का खराब माल तोला जा रहा वेयरहाउस पर भारी भ्रष्टाचार
Type Here to Get Search Results !

आदिनाथ एग्रो वेयरहाउस पर किसानों के नाम पर व्यापारियों का खराब माल तोला जा रहा वेयरहाउस पर भारी भ्रष्टाचार

आदिनाथ एग्रो वेयरहाउस पर किसानों के नाम पर व्यापारियों का खराब माल तोला जा रहा वेयरहाउस पर भारी भ्रष्टाचार
अभिषेक मालवीय गैरतगंज 
गैरतगंज/तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले देवनगर में आदिनाथ एग्रो वेयरहाउस पर किसानों के नाम पर व्यापारियों का कचरा माल दबंगों की सांठगांठ के चलते तुलाई केंद्र पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार बता दें कि यहां पर राजनीति की आड़ में राजनेताओं के संरक्षण में संस्था प्रबंधक के इशारे पर गुंडागर्दी का माहौल गरीब किसान लुट रहे हैं किसानों में दहशत का माहौल यह मामला रायसेन जिले के तहसील मुख्यालय गैरतगंज के तहसील टप्पा देवनगर में जिला सहकारिता सोसायटी के पूर्व से वर्तमान में विवादों से किसानों के साथ अभद्रता बोलचाल दादागिरी फुल बदमाशी के साथ राजनीति की आड़ में राजनेताओं के संरक्षण में देव नगर के किसानों के साथ देवनगर के संस्था प्रबंधक लक्ष्मी रघुवंशी नामक प्रबंधक के द्वारा लूटपाट की जा रही है बता दें कि बमोरी रोड पर अभी शुभारंभ में आदिनाथ एग्रो वेयर हाउस पर गुंडागर्दी का माहौल देखा जा रहा है तो आगे की क्या हाल होंगे बता दें कि एक तरफ मध्यप्रदेश  के मुखिया मामा शिवराज सिंह किसानों की हर समस्या के लिए जन सहयोग में लगे हैं तो दूसरी तरफ संस्था प्रबंधक देवनगर से लक्ष्मी रघुवंशी के द्वारा लुटिया डुबाने में लगे हैं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बता दें कि किसानों से तुलाई के नाम पर संस्था केंद्र देवनगर में अवैध वसूली का आलम बना हुआ देखा जा रहा है किसानों को डराया धमकाया जा रहा है किसानों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है बता दे की व्यापारियों का खिंवड़ा अनाज पिसी कचरे वाली किसानों के नाम पर फर्जी पंजीयनो पर व्यापारियों का मालसांठगांठ में वेयरहाउस के अंदर रखा गया है जो जांच का विषय है बता दें कि जांच करने के नाम जांचकर्ताओं को गाड़ियां सरका दी जाती है अब जांच करेगा कौन मामला भ्रष्टाचार चरम सीमा पर नेताओं की संरक्षण में इतना बढ़ गया है कि मध्य प्रदेश सरकार की लुटिया डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है बताया जाता है कि जन चर्चाओं में है की वेयरहाउस के अंदर कवरेज का नहीं होना संदेह के घेरे में देखा जा रहा है जो किसान भाइयों के एवं आम जनता के बीच में जन चर्चाओं में है बता दें कि पूर्व में भी देवनगर की संस्था के संस्था प्रबंधक लक्ष्मी रघुवंशी के द्वारा किसानों के साथ लूटपाट की गई थी जो जांचकर्ताओ अधिकारियों के द्वारा समझाइश दी गई थी बता दें कि पूर्व में धान तुलाई के समय पर भी व्यापारियों का माल मंडी में सांठगांठ के चलते हुई थी इतिश्री बता दें कि देवनगर के संस्था प्रबंधक के द्वारा शासन को चूना लगाया गया था किसानों के माल को जीरो बताया जाता था मोटी रकम लेकर तोला जाता था तो वही व्यापारी के माल को सांठगांठ में हीरो मामला किसानों में आक्रोश व्याप्त हुआ मौके पर रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा देवनगर के सोसाइटी से सहकारिता के संस्था प्रबंधक लक्ष्मी रघुवंशी को फटकार लगाई गई थी बता दें कि वर्तमान स्थिति में भी वही भ्रष्टाचार का आलम देखा जा रहा है बता दें कि अभी किसानों के बीच जन चर्चाओं में चर्चाओं का विषय बना हुआ है बताया जाता है कि किसानों का आरोप है की वर्तमान स्थिति में विवादों से घिरे हुए भ्रष्टाचारी भ्रष्ट संस्था प्रबंधक को जिला सहकारिता के वरिष्ठ अधिकारियों ने बिना जांच पड़ताल के देव नगर की संस्था में राजनीति के दबाव में जिला सहकारिता सोसायटी संस्था देवनगर में फिर जगह दे दी गई है किसानों का कहना है की ऐसे भ्रष्टाचारी भ्रष्ट संस्था प्रबंधक को देव नगर से हटाने की मांग की गई है जिनका भ्रष्टाचार लंबे अरसे पर देखा जा रहा है शासन की कोई भी योजना का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है हर योजना के नाम पर अवैध वसूली का आलम बना हुआ है बता दें कि खबर प्रकाशित वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अब देखते हैं कि कार्यवाही किस तरीके से होती है ऐसा किसानों के बीच में जन चर्चाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है देव नगर में अभी-अभी 4 दिन नहीं हुए बमोरी रोड पर आदिनाथ एग्रो वेयरहाउस का माहौल किसानों के साथ लूटपाट का आलम हाल बेहाल देखा गया जो किसान भाइयों में चर्चाओं में है बता दें कि किसान भाइयों का आरोप है वेयरहाउस की जांच होना चाहिए राजनीति का संरक्षण नहीं किसानों के हित में न्याय होना चाहिए भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई जांच का विषय है l किसानों के द्वारा बताया जा रहा है की यहां पर ट्राली भी पलट चुकी है किसानों की देखिए खबर के साथ में वही फूड इंस्पेक्टर का कहना है
मेरे संज्ञान में यह बात आई मैं शीघ्र जांच करवाता हूं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी किसानों की समस्या का समाधान हमारा परम कर्तव्य है दोषी भ्रष्टाचारियों को माफ नहीं किया जाएगा l
:-( फ़ूड  इंस्पेक्टर मयूर मारकम गैरतगंज )-:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------