अभिषेक मालवीय रायसेन
रायसेन/ जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के आदेश अनुसार समस्त जिले भर में धारा 144 लगाई गई है वा समस्त जिले भर में कोरोना महामारी को देखते हुए समस्त जिले भर में लोकडाउन लगाया गया है परंतु लॉक डाउन का पालन ना करने व धारा 144 लगने पर भी लोग निकल रहे बाहर ऐसे लोगों पर एसडीओपी रायसेन श्रीमती अदिति भावसार द्वारा थाना सलामतपुर की दीवानगंज चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर अनाउंसमेंट किया गया व लोगों से कोविड-19 के नियमों का सही तरीके से पालन करने हेतु अपील की गई इस दौरान एसडीओपी रायसेन श्रीमती अदिति भावसार एवं चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा मास्क ना पहनने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई बाग ग्रामीण क्षेत्र में अनाउंसमेंट करके लोगों को जागरूक किया गया
इसी दौरान एसडीओपी श्रीमती भावसार द्वारा थाना क्षेत्र साँची का भ्रमण थाना प्रभारी एम.एल भाटी के साथ मिलकर किया साँची क्षेत्र में टेलर एवं सलामतपुर तिराहे में किराने की दुकान खुली मिलने पर उक्त के खिलाफ कलेक्टर महोदय द्वारा लगाई गई धारा 144 की अवहेलना करने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही कर दुकान बंद करवाई गई
एवं वर्तमान पदस्थ साँची थाना प्रभारी एम.एल भाटी द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि कोई भी लॉकडाउन बा धारा 144 का उल्लंघन ना करें यह सभी आप की सुरक्षा के लिए ही लगाई गई हैं
Please do not enter any spam link in the comment box.