डिप्टी रेंजर पति की कोरोना से मौत के बाद प्रोफेसर पत्नी ने की आत्महत्या
Type Here to Get Search Results !

डिप्टी रेंजर पति की कोरोना से मौत के बाद प्रोफेसर पत्नी ने की आत्महत्या

डिप्टी रेंजर पति की कोरोना से मौत के बाद प्रोफेसर पत्नी ने की आत्महत्या

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में महिला प्रोफेसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि रेंजर पति की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद से डिप्रेशन में थी जिसके बाद महिला प्रोफ़ेसर ने आत्महत्या कर ली।

कोरबा (छ.ग.) से 18 साल पहले शुरू हुई एक प्रेम कहानी का बुधवार को कोरोना से इंदौर में दुखद अंत हो गया। सुबह 8 बजे भंवरकुआं के निजी अस्पताल में पवन पंवार (36) निवासी सेंचुरी पार्क की कोरोना से मौत के ढाई घंटे बाद पत्नी नेहा (34) ने फ्लैट में जाकर फांसी लगा ली। दोनों ने पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था। पवन का हाल ही में पीएससी के जरिये रेंजर के लिए चयन हुआ था। वे ट्रेनिंग के लिए देहरादून जाने वाले थे, लेकिन कोरोना हो गया। पांच दिन घर में इलाज किया, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर 15 अप्रैल को भर्ती हुए। नेहा निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं।

बड़वानी निवासी पवन के पिता ललित पंवार और नेहा के भाई अनुराग विश्वकर्मा निवासी बिलासपुर ने बताया कि पवन जब से बीमार पड़े, नेहा उनके साथ ही थी। चार दिन पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो दोनों के घरवाले भी इंदौर आ गए। पवन की हालत देख नेहा बार-बार कहती थी कि कैसे भी उसे बचा लो, वरना मैं भी कुछ कर लूंगी। सुबह अचानक नेहा के सामने पवन की मौत हुई तो वह सहन नहीं कर सकी।

जानकारी के मुताबिक जब मृतक के परिजन पवन का शव अस्पताल से बड़वानी ले जाने की तैयारी कर रहे थे इस बीच नेहा ने कहा- मुझे फ्लैट से कुछ कपड़े लाना है। वह भाई अनुराग को लेकर फ्लैट पहुंची। भाई को नीचे रोककर अकेली ऊपर गई। 10-15 मिनट बाद भी वह नीचे नहीं आई तो भाई ने फोन लगाया। उसने फोन नहीं उठाया तो अनुराग दौड़कर फ्लैट में पहुंचा। वहां नेहा फंदे पर झूलती नजर आई। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव को जिला अस्पताल ले जाया गया।

ललित पंवार ने बताया कि 18 साल पहले पवन मौसी के घर कोरबा गया था, वहीं नेहा से दोस्ती हुई। नेहा के पिता का बिलासपुर तबादला हुआ तो पवन भी वहां पहुंच गया। वहीं दोनों ने शादी का फैसला किया। बाद में पवन इंदौर आ गया व शादी के बाद नेहा भी यहीं आ गई।
पवन की मां राजश्री पंवार बड़वानी के पाटी में खंड शिक्षा अधिकारी हैं, पिता भी शिक्षा विभाग में हैं। 

पंद्रह दिनों से हर पल पति के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही प्रोफेसर नेहा को आखिर में मायूसी मिली और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद राजेन्द्र नगर पुलिस ने नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। राजेन्द्र नगर थाना के एसएसआई कुंदन ने बताया कि पति की कोरोना से मौत हो जाने के बाद दुखी पत्नी नेहा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस अब खुदकुशी के मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------