मंडीदीप दो अलग अलग स्थानों पर कोविट सेंटर बनाने के लिए मुस्लिम समाज ने दिया भवन और भुमी
Type Here to Get Search Results !

मंडीदीप दो अलग अलग स्थानों पर कोविट सेंटर बनाने के लिए मुस्लिम समाज ने दिया भवन और भुमी




औधोगिक नगर मंडीदीप की मुस्लिम समाज ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईदगाह में सो बेड की जगह तथा वार्ड पांच में 60 बैड का शेड कोविद सेंटर अथवा वेक्सीनेशन सेंटर बनाने का  निवेदन जिला कलेक्टर से किया है। यह जानकारी देते हुए मुस्लिम समाज के प्रवक्ता अतीक अहमद ने बताया की समाज के प्रभावशाली लोगों की बैठक में इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए समाज के लोगो ने इस सम्बंध में पत्र लिखकर दो अलग अलग स्थान ईदगाह  एवं वार्ड पांच के शेड को वेक्सीनेशन एवं अस्थाई कोविद सेंटर बनाने के लिए प्रशासन को देने का निर्णय लिया बैठक में यह भी तय किया गया है की समाज के लोग सेंटर में भर्ती मरीजों की सेवा करेंगे। बैठक में हाजी सोहेल खान, हाजी शौकत अली, हाजी नन्ने भाई,हाजी अल्ताफ भाई, हाजी चंदू भाई, युवा नेता बिट्टू पठान, उपस्थित थे। दूसरी और सरस्वती शिशु मंदिर भवन को अवश्यकतानुसार क्वारन्टीन एवं बैक्सीनेशन सेंटर बनाने पर सहमति प्रदान की है। इस बारे में कलेक्टर रायसेन उमाशंकर भार्गव ने मुस्लिम समाज एवं सरस्वती शिशु मंदिर समिति का प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की यह पहल सराहनीय है । इससे प्रेणना लेकर जिले के लोगो को आगे आना चाहिए।


कोविड 19 संक्रमण के लगातार बढने व उसके परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य सेवाओं पर संक्रमित लोगों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के बढ़ते दबाव को दृष्टिगत रखते हुए विद्याभारती मध्यभारत प्रांत कि मंशानुरूप, अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर मण्डीदीप के उक्त भवन को आवश्यकता अनुसार क्वारंटीन एवं वेक्सीनेशन केन्द्र के रूप में उपयोग हेतु जिलाधीश महोदय को विद्यालय समिति कि ओर से सहमति पत्र भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------