सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस धूल खाती पिछले दो हफ्तों से गैरतगंज में नजर आ रही
Type Here to Get Search Results !

सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस धूल खाती पिछले दो हफ्तों से गैरतगंज में नजर आ रही

खबर है जिला रायसेन से जहां पर खराब हालत में खड़ी हुई गैरतगंज मुख्यालय के बूढ़े गंज पर स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस बता दें कि यह गाड़ी सिलवानी के सामुदायिक केंद्र की एंबुलेंस गाड़ी नंबर एमपी 02/6169 खराब हालत में 2 सप्ताह से गैरतगंज के आईसर पेट्रोल पंप पर खड़ी हुई है बता दें कि इसके कर्ता-धर्ता अधिकारी सीएमएचओ एवं बीएमओ सामुदायिक केंद्र के अधिकारी साधे चुप्पी अब देखरेख करेगा कौन बता दें कि यह जो खराब हालत में 2 सप्ताह से एंबुलेंस खड़ी हुई है जिस जगह पर जगह का लोकेशन जिला रायसेन की तहसील मुख्यालय गैरतगंज में मुख्यालय के सागर भोपाल रोड एवं सिलवानी मार्ग के आईसर पेट्रोल पंप के सामने 2 सप्ताह से खराब हालत में समुदायिक केंद्र सिलवानी की एंबुलेंस गाड़ी नंबर एमपी 02/6169 खड़ी हुई है गैरतगंज के नगर में आम जनता के बीच में जन चर्चाओं में चर्चाओं का विषय बना हुआ है बता दें कि क्या कारण है ऐसे कोरोनावायरस के चलते मरीजों के हालात काफी गंभीर देखे जा रहे हैं बता दें कि सिलवानी नगर में मरीजों का अंबार लगा हुआ है बीमारी का मौसम चल रहा है परंतु क्या कारण है सिलवानी के नगर में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के चलते एंबुलेंस की शायद वरिष्ठ डॉक्टर अधिकारी सीएमएचओ एवं बीएमओ को इस एंबुलेंस की जरूरत ही नहीं हो रही है इसलिए यह गाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी की 2 सप्ताह से मैन सागर भोपाल रोड बूढ़े गंज के आईसर पेट्रोल पंप के सामने खराब हालत में खड़ी हुई है बता दें कि गैरतगंज के मुख्यालय में वर्तमान पदस्थ एसडीएम प्रियंका मिमरोट का जांच के दौरान नगर भ्रमण भी होता होगा एवं तहसीलदार नायब तहसीलदार का भी भ्रमण होता होगा वही जिला रायसेन के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का भी बेगमगंज के लिए एवं मुख्यालय गैरतगंज के बूढ़े गंज से सिलवानी के लिए निकलना भी होता होगा परंतु प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक बूढ़े गंज के आईसर पेट्रोल पंप के सामने 2 सप्ताह से खड़ी हुई सिलवानी के सामुदायिक केंद्र की एंबुलेंस खराब हालत में पड़ी है परंतु इस और किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है बता दें कि समुदाय केंद्र के सिलवानी के वरिष्ठ डॉक्टर अधिकारी कर्मचारियों ने साधी है चुप्पी अब इस एंबुलेंस की देखरेख करेगा कौन जो हर एक आम नागरिक आम जनता के बीच में जन चर्चाओं के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है बता दें कि ऐसा लग रहा है अधिकारी कर्मचारियों को डॉक्टरों को शायद यह एंबुलेंस की जरूरत नहीं हो रही है बता दें कि सिलवानी के कोरोना महामारी के चलते मरीजों के हालात काफी गंभीर हैं ऐसे भीषण कोरोनावायरस के चलते मरीजों के लिए ऐसी महामारी में बिना एंबुलेंस के मरीजों की क्या हालत हो रही है ऐसे में कोविड-19 सेंटर रायसेन एवं भोपाल जाने के लिए सिलवानी में मरीजों को 108 एंबुलेंस का घंटों इंतजार करना पड़ रहा होगा जो उक्त वाहन समुदायिक केंद्र सिलवानी की एंबुलेंस 2 सप्ताह से गैरतगंज के बूढ़े गंज में आईसर पेट्रोल पंप के सामने मैन बूढ़े गंज पर सागर भोपाल रोड पर खराब हालत में खड़ी हुई यह समुदायिक केंद्र सिलवानी की एंबुलेंस खराब हालत में 2 सप्ताह से लापरवाही के चलते खड़ी हुई एंबुलेंस गाड़ी देखी जा रही है बता दें कि आम नागरिक बा जनता एवं मरीजों की निगाहें 2 सप्ताह से सिलवानी के समुदाय केंद्र की गाड़ी पर सीसी कैमरे की तरह जमी हुई देखी जा रही हैं जो आम जनता के बीच में जन चर्चाओं में है वही अधिकारियों कर्मचारियों की आंखों में पट्टी बंधी हुई हैं यह तो समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ डॉक्टर सीएमएचओ एवं बीएमओ ही बता सकते हैं की यहां पर 2 सप्ताह से गाड़ी क्यों खड़ी है क्या कारण है जो खराब हालत में बूढ़े गंज के आईसर पेट्रोल पंप के सामने एंबुलेंस खराब हालत में देखी जा रही है विषय जांच का है जो आम जनता के बीच में जन चर्चाओं में चर्चाओं का विषय बना हुआ है l 
रायसेन राजेश साहू की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------