जनपद पंचायत सांची के ग्राम पंचायत सांचेत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
Type Here to Get Search Results !

जनपद पंचायत सांची के ग्राम पंचायत सांचेत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

खबर है जिला रायसेन से जहां पर जनपद पंचायत सांची के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सांचैत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम  पंचायत सांचैत का मामला प्रकाश में आया है बताया जाता है कि जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सांचैत मैं भ्रष्टाचार की डोर बेलगाम ग्रेवल रोड मैं हुआ घटिया निर्माण, बता दें कि सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक ने डकारी लाखों रुपए की राशि को जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी सांची से मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बारीकी से जांच में लिया मामला संज्ञान मे बता दें कि जनपद पंचायत सांची अंतर्गत ग्राम पंचायत सांचैत मैं ग्राम सांचैत से ग्राम बडौदा की ओर 1 किलोमीटर के दायरे में ग्रेवल सड़क का हुआ निर्माण बता दें कि यह ग्रेवल सड़क का हुआ है घटिया निर्माण जो जन चर्चाओं में देखा जा रहा है l बता दें कि यह रोड की लागत 13 लाख 44 हजार से ग्रेवल सड़क योजना जनभागीदारी के तहत ग्रेवल सड़क निर्माण तो हुआ है परंतु इस योजना में सरकार की योजना में लगाया चूना l ग्राम पंचायत का भारी भ्रष्टाचार जन चर्चा में है l की ग्रेवल सड़क का घटिया निर्माण पंचायत क्षेत्र में आजकल आम जनता के बीच में जगह जगह चर्चाओं का विषय बना हुआ बता दें कि पुराना उबड़ खाबड़ रास्ते पर चूरी को डालकर खानापूर्ति की गई है l मध्य प्रदेश सरकार की राशि मैं ग्राम पंचायत द्वारा लगाया गया l पलीता, ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है l बता दें कि ग्रेवल के सड़क निर्माण की राशि को डकारने वाले सरपंच एवं सचिब एवं रोजगार सहायक सचिव की सांठगांठ मिलीभगत से मध्य प्रदेश सरकार की योजना में लाखों रुपए का गबन किया है l बता दें कि ग्राम पंचायत के कर्मचारी सचिब, सरपंच एवं रोजगार सहायक सचिव द्वारा ग्रेवल सड़क की राशि को डकार ली गई है l विषय जांच का है l बता दें कि जांच का नहीं होना l कहीं ना कहीं तो संदेह नजर आ रहा है l जांच का नहीं होना जांचकर्ता चुप्पी साधे बैठे हुए हैं l अब जांच करेगा कौन, ग्रामीणों का कहना है l ग्रामीणों ने बताया है कि ग्रेवल रोड घटिया बनाया है l उच्च स्तर से इसकी जांच होना चाहिए l बता दें कि ग्रेवल रोड में इसकी गुणवत्ताऐ घटिया बताई जा रही हैं l बता दें कि ग्रेवल रोड मैं चूरी, कोपरा, मुरम आदि डालकर रोडर चलना था l परंतु इस ग्रेवल रोड में इन चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया है l बता दें कि मात्र पुराने रास्ते पर ही मामूली मात्रा में खानापूर्ति कार के चूरी को बिछाकर इतिश्री की गई है l जो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है l ग्रामीणों का कहना है l कि बरसात के मौसम मैं रोड पर पैदल चलना दूभर हो जाएगा l उच्च स्तर से ग्रेवल रोड की जांच होना चाहिए l अब देखते हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में खबर प्रकाशित होने के बाद, जांच होती है या नहीं l शिकायत कर्ताओं ने मीडिया के सामने बताया शिकायतकर्ता ही रहे मौजूद एवं शिकायत कर्ताओं की शिकायत को यथावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संज्ञान में ली जनपद सीईओ का कहना है
जनता की शिकायत पर मीडिया द्वारा बताई गई l घटिया निर्माण को लेकर समस्या ग्रेवल रोड की विषय पर मेरे संज्ञान में आई है l मैं जांच करवाता हूं l दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी l दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा l
वाइट:-( जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप कुमार छल्होत्रे सांची )-: खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------