विदिशा से ब्यूरो चीफ रंजित सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
विदिशा शहर में भ्रमण कर मास्क बांटे बा गोले बनाएं कलेक्टर पंकज जैन
बुधवार, मार्च 24, 2021
0
आज दिनांक 23 मार्च को,,,, विदिशा शहर में माधवगंज चौराहे । ,,पर से डॉक्टर पंकज जैन कलेक्टर के नेतृत्व मैं एवं अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पत्रकारों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 22 को वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार दिनांक 23 मार्च 2021 सुबह 11:00 बजे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने मिलकर सड़कों पर लोगों को मार्क्स की अनिवार्य समझाइए एवं जो व्यक्ति मार्क्स लगाकर नहीं निकले उन्हें रोके और अभियान के तहत मार्क्स लगवाए जिनके पास मार्क्स नहीं थे उन्हें लगाने हेतु मासिक दिए एवं व्यापारी प्रतिष्ठानों के सामने कलेक्टर पंकज जैन और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन और सी एम ओ एच महोदय , 2 गज की दूरी पे जो गोले लगवाए हे ।। एवं सभी जनता एवं व्यापारियों से अपील है कि सभी लोग अपने अपने प्रीती स्थानों के सामने 2 गज की दूरी पर ग्राहकों को खड़े होने का बोले और,, वर्तमान मै जोें बढ़ रहा कोरोना वायरस से बचा जा सके।। और 2 मिनट का सायरन बजाया गया
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.