ग्राम पंचायत जुझारपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम की पंचायत
Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत जुझारपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम की पंचायत

खबर है जिला रायसेन से जहां जिले की जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जुझारपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम की पंचायत बता दें कि जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की सांठगांठ में सरपंच सचिव ने मिलकर डकारी लाखों रुपयों की राशि वही विशेष जांच का आता है तो जांचकर्ता मौन अब इसकी देखरेख करेगा कौन फोन लगाने पर जिला पंचायत सीईओ नहीं उठाते फोन जिले की पंचायत बनी अंधेर नगरी चौपट राजा मामला मुख्यालय गैरतगंज के जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जुझारपुर मैं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ग्राम की पंचायत अनेकों शिकायतकर्ता ग्रामीण सरकार की योजनाओं से वंचित वही वर्तमान में जो रोड डाला गया है आज दिनांक के बीते कुछ महीनों पहले अलंगा रोड पर सीसी रोड नदी की काली मिट्टी वाली रेता मैं घटिया सीमेंट से निर्मित रोड सीसी डाला गया है वर्तमान स्थिति में जगह जगह पर रोड ने दम तोड़ दिया है और बता दें कि रोड पूरी तरह चटक गया है इस भ्रष्टाचार की सीमा में लिप्त ग्राम पंचायत जुझारपुर के परसोत्तम साहू एवं सचिव की मिलीभगत के चलते जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की सांठगांठ में कई लाखों रुपए की राशि को डकारी गई है वही शासन की तमाम योजनाओं से आज भी ग्रामीण परेशान हैं ग्राम के शिकायत कर्ताओं ने बताया की पानी से परेशान है 2 साल के लगभग ग्राम की सुविधा को शासन द्वारा कुआं पास हुआ था मजदूरों से खुद माना था खानापूर्ति करते हुए जेसीबी से कुआं खोदा गया था बता दें कि कुए को खानापूर्ति करके 5 लाख के लगभग राशि को डकार ली गई है बता दें कि ग्रामीणों की कुटीर आधी अधूरी देखी जा रही है कुछ कुटीर कागजों में खानापूर्ति करके पूरी हो गई है किसी की कुटीर को किसी के नाम दे दी गई है आज भी गरीब तब के रहवासी टूटे-फूटे कवेलू के मकानों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं बता दें कि ग्रामीण शौचालय के लिए भी बाहर जा रहे हैं पानी से भी परेशान है बता दें कि लॉकडाउन के भीषण कोरोना महामारी के पूर्व में के चलते महामारी के दौर में प्रधानमंत्री के द्वारा भेजा हुआ राशन पानी एवं मुख्यमंत्री के द्वारा भेजा हुआ राशन भी ग्रामीणों का गोलमाल किया गया है सरपंच सचित की मेहरबानी मैं भ्रष्टाचार की भेंट ग्राम पंचायत जुझारपुर की पंचायत भेंट चढ़ गई है बता दें कि पूर्व में भी ग्रामीण कार्यकर्ताओं के द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है परंतु ग्राम के भोले भाले नागरिकों की शिकायत को जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दी गई है बता दें कि मध्य प्रदेश शासन की अनेकों योजनाएं ग्राम पंचायत जुझारपुर में आती हैं परंतु ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजनाएं हम लोगों को प्राप्त नहीं हो रही है कहां जा रही हैं यह तो सरपंच परसोत्तम साहू एवं वर्तमान सचिव ही बताएंगे और जनपद पंचायत के कर्मचारी अधिकारी ही बता सकते हैं आज भी ग्राम की जनता दुखी है इन भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव से जो सरकार के द्वारा भेजी हुई कई लाखों रुपए की राशि को कागजों में खानापूर्ति करके डकार ली गई है जन चर्चा में चर्चा का विषय है जनता के द्वारा एवं मीडिया के द्वारा जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा रायसेन को फोन लगाने पर फोन नहीं उठाया जाता है इससे साफ जाहिर होता है कहीं ना कहीं तो मामला गड़बड़ है, जो जिले में बैठे अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, मध्य प्रदेश के मुखिया का आदेशों का पालन नहीं हो रहा है कलेक्टर के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है मध्य प्रदेश के मुखिया के एवं जिले के कलेक्टर की पंचायत एवं जनपद पंचायत में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ग्रामीणों का कहना है की प्रदेश एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी उच्च स्तर से जनपद पंचायत गैरतगंज की ग्राम पंचायत जुझारपुर की जांच होना चाहिए जो जन चर्चाओं में है l खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------