गैरतगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया शिक्षा विभाग का पुतला दहन
शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2021
0
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,गैरतगंज ने राष्ट्र का अपमान करने वाली प्राचार्य पर कार्रवाही नहीं करने पर शिक्षा विभाग का पुतला दहन किया। अभिषेक मालवीय रायसेन की रिपोर्ट जैसा कि ज्ञात है कि 26 जनवरी 2021 को हमने हमारे देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया था। इस अवसर पर प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय तथा अन्य शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में ध्वज वंदन तथा राष्ट्रगान के साथ पूरी श्रद्धा एवं नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जाता है , परंतु 26 जनवरी के दिन गैरतगंज ब्लाक के रजपुरा ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल में लापरवाही पूर्वक राष्ट्रध्वज फहराने की औपचारिकता कर राष्ट्रीय पर्व और ध्वज का अपमान किया गया । प्रभारी प्राचार्य बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहीं।शासकीय विद्यालय में यह देखने में आया कि एक व्यक्ति द्वारा एक बांस के डंडे पर सिर्फ राष्ट्रध्वज को फहराया गया और बिना राष्ट्रगान के और बिना किसी विधिसम्मत सम्मान के वह व्यक्ति गणतंत्र दिवस मनाने की फूहड़ औपचारिकता मात्र करते हुए चला गया। विद्यालय में एक व्यक्ति के अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर और कोई भी उपस्थित नहीं था। प्रभारी प्राचार्य महोदया द्वारा पूर्व में भी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों , उनके पालकों के साथ भी दुर्व्यवहार की घटनाएं ABVP के कार्यकर्ताओं के सामने आईं थी। मैडम को इस भ्रष्टाचार के लिए जब विनम्रता पूर्वक ABVP के कार्यकर्ताओं ने रोका तो मैडम द्वारा उनके साथ अत्यंत ही निंदनीय व्यवहार किया गया । साथ ही कुछ न्यूज़ रिपोर्टरों द्वारा इस बात को पेपर के माध्यम से प्रसारित किया गया तो उनके ऊपर F.I.R. करने की धमकी दी गई अर्थात साफ तौर पर पत्रकारों के अधिकारों का हनन कर संविधान की अवहेलना प्राचार्या द्वारा की गई है एवं थाने में पत्रकारों की झूठी शिकायत की गई है । ध्यातव्य है कि यदि सत्य को प्रकाशित करना अपराध होता तो आज विश्व के सभी जेलों में अपराधी नहीं अपितु मीडियाकर्मी होते। साथ ही पहले भी स्पष्ट किया गया है कि छात्रों व पालकों से भी प्राचार्य द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। गणतंत्र दिवस और राष्ट्रध्वज के अपमान के बाद प्राचार्या अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के अपमान और संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की अवमानना करने पर उतर आई हैं । प्रभारी प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान , भ्रष्टाचार , छात्रों एवं पालकों से दुर्व्यवहार को अभी तक शासन एवं प्रशासन द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया। ये पूरा मामला ABVP द्वारा पिछले दिनों शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तक भी पहुँचाया परंतु उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई । यह कहते हुए कि अपराध को अपराध न कहना और उस पर कार्रवाही न करना भी अपराध में शामिल होना ही है आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गैरतगंज द्वारा ,शिक्षा विभाग का पुतला दहन किया गया जिसमे प्रान्त कार्यकरणी सदस्य अनिकेत पटेल, अर्नव तिवरी, लकी मेहरा, भूपेंद्र तोमर, रुपेंद्र पटेल, विवेक मालवीय, अरूण साहू, रंजीत धाकड़, कृष्ण गौर, राघव भार्गव, भूपेन्द्र गूर्जर, संदीप राजपूत,विशाल मालवीय, संजय ठाकुर,मोहित गौर, आकाश यादव, अभिषेक अहिरवार, नीलेश साहू आदि कार्यकर्ता उपस्तित रहे ।।
Please do not enter any spam link in the comment box.