देवनगर में मां भगवती तलैया बाली माता रानी के दरबार में पंचमी वर्षगांठ का आयोजन हुआ
Type Here to Get Search Results !

देवनगर में मां भगवती तलैया बाली माता रानी के दरबार में पंचमी वर्षगांठ का आयोजन हुआ

खबर है जिला रायसेन की जहां गैरतगंज के देवनगर में मां भगवती तलैया बाली माता रानी के दरबार में पंचमी वर्षगांठ का आयोजन हुआ यहां पर तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत ग्राम देवनगर में मां भवानी मंच तलैया मंदिर मां भगवती के दरबार में संपूर्ण देवनगर के धर्म प्रेमी समाजसेवी भक्तों के द्वारा आरती महा प्रसादी भंडारा पंचमी वर्षगांठ का आयोजन हुआ मार्गदर्शन याज्ञिक परिवार की मां भगवती के दरबार में अहम भूमिका रही बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचवी वर्षगांठ का कार्यक्रम काफी उत्साह जनक देखा गया है जो भक्तों के द्वारा मां भगवती के भजनों का आनंद देखने को मिला जो नगर में जन चर्चाओं का विषय बना रहा है कार्यक्रम में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिक समाज सेवी एवं सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही मां भगवती के दरबार में भक्तों के द्वारा देवी जागरण के गीत भी प्रस्तुति एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी गई पंचमी वर्षगांठ का कार्यक्रम भक्तों के द्वारा हुआ कार्यक्रम सफल रहा l बता दें कि मां भगवती के दरबार में बड़ी संख्या में भक्तों का मां भगवती के दरबार में तांता लगा रहा खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------