गैरतगंज के देव नगर में मुड़िया खेड़ी से लेकर किसानों द्वारा निकाली गई विशाल ट्रैक्टर रैली
शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2021
0
गैरतगंज के देव नगर में मुड़िया खेड़ी से लेकर किसानों द्वारा निकाली गई विशाल ट्रैक्टर रैली खबर है जिला रायसेन की जहां तहसील गैरतगंज के तहसील टप्पा देवनगर में मुड़िया खेड़ा से किसान संघ के किसानों ने बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों की रैली पेट्रोल टैंक तक निकाली बता दें कि किसानों ने राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों को लेकर तहसील टप्पा देवनगर में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में किसान संगठन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसील टप्पा में ज्ञापन सौंपा बता दें कि ज्ञापन में 3 काले कानून वापस लेने के विषय पर किसानों द्वारा विस्तार पूर्वक बताते हुए ज्ञापन दिया गया है बता दे की किसानों के द्वारा ट्रैक्टरों की वाहन रैली ग्राम मुड़िया खेड़ा से किशनपुर तक विशाल रैली निकाली गई बताया जा रहा है कि यह रैली में ट्रैक्टरों की काफी लंबी कतार लगी रही यह रैली दिल्ली में चल रहा किसानों का आंदोलन जिसके समर्थन में किसानों ने बड़ी संख्या में दिया समर्थन देवनगर क्षेत्रवासी किसानों ने आक्रोशित व्यास किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार आपने कानून वापस लें अन्यथा हम किसान भाई आगामी समय के लिए उग्र आंदोलन करने के लिए अमादा रहेंगे ऐसा किसानों ने बताया किसानों ने मीडिया के सामने विषय वार विषय पर चर्चा करते हुए किसानों ने अपने अपने विचार रखे इस विशाल कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के भोपाल संभाग के अध्यक्ष राजा शर्मा एवं जिला अध्यक्ष विकास बघेल विदिशा के साथ में जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे रायसेन जिले के अध्यक्ष इंदर सिंह मीणा के साथ में सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता देखे गए एवं समस्त किसान संघ के कार्यकर्ता बंधु एवं किसानों के नेता रामबाबू लोधी, मलखान सिंह ठाकुर, सुनील जैन सहित सैकड़ों की संख्या में गरीब किसान भाइयों की काफी लंबी कतार आक्रोशित देखी गई दिल्ली में चल रहा किसानों का आंदोलन जिस के समर्थन में बड़ी संख्या में किसानों का समर्थक देवनगर टप्पा पर ज्ञापन देते हुए एकता का प्रदर्शन देखा गया l किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार तीन कानून को वापस ले नहीं तो हम सभी किसान भाई आगामी समय के लिए उग्र आंदोलन करने के लिए अमादा रहेगें किसान कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए भारत माता की जय के साथ जय किसान जय जवान के नारे लगाते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया l किसान भाइयों का कार्यक्रम सफल रहा l खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.