लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाही बनी दिखावा, नतीजतन बेखौफ होकर सरपट वाहन दौडा रहे शराबी ड्राइवर
Type Here to Get Search Results !

लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाही बनी दिखावा, नतीजतन बेखौफ होकर सरपट वाहन दौडा रहे शराबी ड्राइवर


टाइम एडजस्टमेंट और ट्रिप पूरी करने की जल्दबाजी बन रही एक्सीडेंट की वजह,


न अपराधी ड्राइवरों पर कार्रवाई हो रही,न ही बेलगाम गति पर लग रहा अंकुश,,

कृष्णा पंडित मंडीदीप। अमूमन सड़कें मंजिल की ओर ले जाती हैं, लेकिन मंडीदीप शहर से होकर गुजरने वाले एनएच-१२ का सफर मौत के ओर ले जाता है। यहां ट्रक,डंपर व ट्राला समेत अन्य भारी वाहनों के चालक छोटे वाहन चालकों के लिए पहले से ही यमदूत बने हुए हैं। अब सार्वजनिक परिवहन यात्री बसों का सफर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। नौसीखिए ड्राइवर टाइम एडजस्ट करने और ट्रिप पूरी करने की जल्दबाजी के चक्कर में रहगीरों की जान लेने से भी नहीं चूक रहे हैं। गुरुवार को कृषि उपज मंडी के पास चौकसे ट्रेवल्स के चालक द्वारा मोटरसाईकल सवार तीन लोगों को रोंदना इसका सबूत है। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले बीते वर्ष मई माह में भी एक कंडक्टर द्वारा बस पलटा दी गई थी। जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए थे।इसी तरह अक्टूबर 2018 में भी एक ड्राइवर ने एचईजी घाटी पर बस पलटा दी थी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए थे । इसके बाद भी जिम्मेदार चेत नहीं रहे हैं। सजग होकर ऐसे हादसों को अंजाम देने वाले दोषी वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के बजाय वे बेपरवाह बने हुए हैं। इससे जहां बस,ट्रक एवं डंपरों को अंधाधुंध गति से दौड़ाने वाले चालकों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वहीं सड़क पर चलने वाले और बसों में सफर करने वाले लोग इनके शिकार बन रहे हैं। 

बस ऑनर्स प्रेमशंकर साहू बताते हैं कि मंडीदीप औबेदुल्लागंज से भोपाल के बीच 75 बसें संचालित होती हैं। इनमें से मंडीदीप में प्रत्येक को 2 और औबेदुल्लागंज से चलने वाली बसों को 10 मिनट का समय मिलता है। इसी समय में ड्राइवर को गंतव्य तक पहुंचने के साथ ही यात्रियों को चढ़ाना एवं उतारना भी पड़ता है। वहीं एक ड्राइवर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि समय के आगे पीछे चलने के कारण कई बार बस ऑपरेटर ड्राइवर कंडक्टरों में विवाद की  नौबत तक आ जाती है। ऐसे में टाइम कवर करने की हड़बड़ी में अंधाधुंध गति से बस दौड़ाते हैं। वहीं एक ट्रक ड्राइवर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रेत के ट्रक डंपर चलाने वाले ड्राइवरों को ट्रिप के हिसाब से पैसा दिया जाता है। 24 घंटे की ड्यूटी में भोपाल से होशंगाबाद के उन्हें 4 से 5 चक्कर लगाने होते हैं। जिससे ज्यादातर ड्राइवरों को सोने का समय ही नहीं मिलता। ट्रिप को पूरा करने की जद्दोजहद में ड्राइवर अंधी रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते हैं। इसी जल्दबाजी में कई दो पहिया और पैदल यात्री इनकी चपेट में आकर मौत का शिकार हो जाते हैं। 

लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाही बनी दिखावा : 

ज्ञात है कि करीब ढ़ाई साल पहले तत्कालीन गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शराबी ड्राइवसें के लायसेंस निरस्त करने के आदेश पुलिस और आरटीओ को दिए थे। लेकिन  इस मामले में पुलिस के साथ आरटीओ अफसर भी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। उनके द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने एवं दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले दोषी ड्राइवरों के खिलाफ लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस साल अब तक शहर के मंडीदीप थाने द्वारा 2 और सतलापुर थाना टी आई ने 7 शराबी ड्राइवरो के लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाही का प्रस्ताव आरटीओ को भेजा था। जिसमें आरटीओ द्वारा दिखावे की कार्रवाही करते हुए तीन से सात दिन के लिए सिर्फ 4 ड्राइवरों के लायसेंस ही निलंबित किए गए। इससे साफ होता है कि गृह विभाग के आदेश पर न तो पुलिस अमलीय कार्रवाई कर रही है। और न ही इस ओर आरटीओ का ध्यान है। पूर्व नपाध्यक्ष पूर्णिमा जैन का कहना है कि यदि हादसों को अंजाम देने वाले लापरवाह वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाती है तो निश्चित रुप से हादसों में तो कमी आती ही शराबी ड्राइवरों में भी कानून का डर होता। 

इनका कहना है

"इस साल अब तक वाहन चैकिंग के दौरान हमने ऐसे 7 शराबी ड्राइवरों को पकड़ा था। जिनके लायसेंस निरस्त करने के लिए आरटीओ को भेजे गए थे। जिनमें से आरटीओ द्वारा चार ड्राइवर के ही लायसेंस निरस्त किए गए ।"

 राजेश तिवारी , थाना प्रभारी सतलापुर


"मेरे पास थानों से इस तरह के प्रस्ताव नही आ रहे है। यदि आएगें तो में उन्हें प्राथमिकता मं लेकर कार्रवाही करूगा।"

अरविंद सिंह कुसराम , आरटीओ रायसेन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------