उद्योग नगरी वासियों ने मेमू ट्रेन का फेरा इटारसी तक बढ़ाने की मांग
Type Here to Get Search Results !

उद्योग नगरी वासियों ने मेमू ट्रेन का फेरा इटारसी तक बढ़ाने की मांग

 मेमू ट्रेन की सौगात मिले तो सुगम और सुरक्षित हो सफर, 

उद्योग नगरी वासियों ने मेमू ट्रेन का फेरा इटारसी तक बढ़ाने की मांग, हाईवे का जवाब कम होने के साथ दुर्घटनाओं में भी आएगी कमी,


कृष्णा पंडित मंडीदीप। भोपाल रेल मंडल द्वारा

नए साल से मेमू ट्रेन चलाने की शुरुआत की जा रही है ।यह ट्रेन भोपाल से बीना के बीच चलाई जाएगी। शहरवासियों का कहना है कि यदि इस ट्रेन का फेरा भोपाल से इटारसी तक और बढ़ा दिया जाए तो लोगों को इससे बड़ा फायदा होगा । इस ट्रेन की सुविधा मिलने से एक और जहां उन्हें भोपाल आने जाने में सुविधा होगी वही  उन्हें लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए इटारसी आने जाने में  भी आसानी होगी। वही इस ट्रेन के चलने से ओबैदुल्लागंज से भोपाल तक हाईवे का ट्रैफिक दबाव भी काफी कम हो जाएगा। इतना ही नहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी होगी ।इस तरह मेमू ट्रेन चलाया जाना क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी फायदेमंद होगी। यह सुविधा मिलने के बाद उनका सफर सुगम और सुरक्षित तो होगा ही पैसों की बचत भी होगी। इसकी क्षेत्र वासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। 


ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कैलाश  गुप्ता बताते हैं कि शहर वासी  मेमू ट्रेन की सुविधा चाहते हैं जिसकी वे लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इस ट्रेन की सुविधा मिलने से  विद्यार्थियों व्यापारियों और आमजनों को राहत मिलेगी। ट्रेन के चलने से औबेदुल्लागंज के नजदीक स्थित धार्मिक व पर्यटन स्थल विश्व प्रसिद्ध भोजपुर, भीम बेटिका एवं सलकनपुर की यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा होगी । इसके साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए इटारसी से ट्रेन आसानी से पकड़ सकेंगे।


कम होगा ट्रैफिक दबाव- एडवोकेट हिम्मत सिंह मीणा का कहना है कि यहां के रहवासियों के लिए रेल सफर का ज्यादा विकल्प ना होने से अधिकांश लोगों को सड़क मार्ग का उपयोग करना पड़ता है । जिससे नेशनल हाईवे 12 पर यातायात का भारी दबाव रहता है मेमू ट्रेन की सुविधा मिलने से सड़क पर यातायात का दबाव व हादसे तो काम होंगे ही लोगों का सफर भी सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------