पूर्व सीएम ने पीएम को लिखा पत्र:कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों को कोरोना टीका मुफ्त लगाने की मांग की
भोपाल10 घंटे पहले
पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र (फाइल फोटो)
- दिग्विजय ने की पीएससी सिलेबस में बदलाव की मांग
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अलग-अलग मांग की हैं। नाथ ने मीडियाकर्मियों को कोरोना का टीका मुफ्त लगाने और सिंह ने पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस से हटाए गए दो कानूनों को फिर से उसमें शामिल करने की मांग की है।
कमलनाथ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना टीकाकरण में मीडिया संस्थान से जुड़े कर्मियों को प्राथमिकता देते हुए मुफ्त टीका लगना चाहिए। वहीं, दिग्विजय ने सीएम को पत्र में लिखा कि पीएससी की 2021 की परीक्षा के सिलेबस से दोनों कानूनों को हटा दिया गया है। कार्यपालिका में काम करने वाले अधिकारियों को इनका ज्ञान होना चाहिए।
Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/kamal-nath-demands-media-persons-to-apply-corona-vaccine-free-128149821.html
Please do not enter any spam link in the comment box.