तीन गायों ने दम तोड़ा, अन्य 40 गाय भी चारा पानी से वंचित, गौ माता के मरने से बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आज करेंगे नपा में प्रदर्शन
Type Here to Get Search Results !

तीन गायों ने दम तोड़ा, अन्य 40 गाय भी चारा पानी से वंचित, गौ माता के मरने से बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आज करेंगे नपा में प्रदर्शन

 अव्यवस्थाओं के घेरे में नपा की गौशाला,


तीन गायों ने दम तोड़ा, अन्य 40 गाय भी चारा पानी से वंचित, गौ माता के मरने से बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश, आज करेंगे नपा में प्रदर्शन

मंडीदीप। एक और जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौ संवर्धन और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गो अभ्यारण बनाने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी और स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा संचालित की जाने वाली गौशाला अव्यवस्थाओं के घेरे में है। जहां उन्हें खाने के लिए चारा और पीने के लिए पानी की व्यवस्था तक उपलब्ध नहीं है। इस कारण भूख प्यास से आए दिन गोवंश दम तोड़ रहा है। इसी के चलते गौशाला में रविवार शाम  को तीन गायों की मौत हो गई। अन्य की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। असमय भूख और प्यास के कारण गौ माता के मरने के मामले को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। नपा अधिकारियों की अनदेखी से आक्रोशित कार्यकर्ता आज सोमवार को नपा कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करेंगे।



बजरंग दल के जिला मीडिया प्रभारी  रामभरोसे विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पालिका की ओर से एकेवीएन पहाड़ी पर गौशाला संचालित की जा रही है। जिस में इन दिनों लगभग 40 गाय हैं लेकिन उनके खाने-पीने के कोई समुचित प्रबंध नहीं है। इसी के चलते आए दिन गाय मर रही हैं। यह सब नपा अधिकारियों के लापरवाह पूर्ण कार्यप्रणाली के चलते हो रहा है। वे गौशाला के संचालन को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। विश्वकर्मा ने कहा कि भूख प्यास से विवश होकर मरने वाली गायों के लिए पूरी तरह से नपा अफसर जिम्मेदार है। इसके लिए हम सोमवार को दोषी जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध मंडीदीप थाने में एफआइआर दर्ज कराएंगे। साथ ही दोपहर 12:00 बजे नपा कार्यालय का घेराव कर गौशाला संचालन के उचित प्रबंधन और  दोषी अधिकारियों पर  कार्रवाई की मांग करेंगे। 

नपा अध्यक्ष ने पल्ला झाड़ा:

गौशाला के संचालन को लेकर जब नपा अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान से पूछा गया तो उन्होंने नपा की गौशाला ना बता कर प्राइवेट गौशाला बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। जबकि सच्चाई यह है कि इस गौशाला के हनुमान कांग्रेस की पूर्व परिषद द्वारा करीब 9 साल पहले कराया गया था। इस बारे में पूर्व नपा अध्यक्ष पूर्णिमा जैन का कहना है कि गौशाला नपा की है। उसके द्वारा ही गौशाला का रखरखाव कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि गौशाला नपा की नहीं है तो नपा प्रशासन ने 5 लाख की राशि खर्च कर गौशाला का सेट क्यों बनवाया था। जैन ने गौ माता के असमय भूख प्यास से मरने के लिए नपा अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------