मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया से भी उद्योगों से मेंटेनेंस वसूलने का अधिकार उद्योग संघ को देने की मांग उठी,
Type Here to Get Search Results !

मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया से भी उद्योगों से मेंटेनेंस वसूलने का अधिकार उद्योग संघ को देने की मांग उठी,

 


मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया से भी
उद्योगों से मेंटेनेंस वसूलने का अधिकार उद्योग संघ को देने की मांग उठी, 


कृष्णा पंडित  मंडीदीप।
उद्योगों को दी गई जमीन के बदले में मध्यप्रदेश शासन के औद्योगिक केंद्र विकास निगम एकेवीएन द्वारा हर साल मेंटेनेंस शुल्क वसूला जाता है। इस शुल्क को किस तरह से औद्योगिक क्षेत्रों में खर्च किया जाए इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अब शासन ने इसका जिम्मा इंदौर सहित प्रदेश के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के उद्योग संघों को सौंप दिया है। शासन के इस कदम के बाद मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया से भी यह शुल्क वसूलने का अधिकार उद्योग संघ को देने की मांग उठने लगी है। एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के महासचिव नीरज जैन का कहना है कि अभी एकेवीएन द्वारा क्षेत्र की करीब 430 से अधिक इकाइयों से करीब 6 करोड़ रुपए मेंटेनेंस शुल्क के रूप में वसूला जाता है । लेकिन क्षेत्र में इस राशि का सदुपयोग नहीं किया जाता है। पूरा औद्योगिक क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। लगभग साडे 3000 एकड़ रकबे में फैले उद्योग क्षेत्र में सिर्फ 42 हाई मास्क लाइट ही लगाई गई है। जो केबल चौक चौराहों पर ही लगी है। उन्होंने कहा कि हमारी एसोसिएशन भी औद्योगिक क्षेत्र से मेंटेनेंस वसूलने को तैयार है। शासन से हमारी मांग है कि यह शुल्क वसूलने का अधिकार अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के औद्योगिक संघों की तरह हमारी एसोसिएशन को भी दिया जाना चाहिए। जिससे कि हम उद्योगपतियों की मनसा अनुरूप क्षेत्र को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------