जेपी अस्पताल:डॉक्टर ने बच्चे को काउंटर पर रखकर कहा ये मर गया है, लो अब जीभर कर देखो इसे
Type Here to Get Search Results !

जेपी अस्पताल:डॉक्टर ने बच्चे को काउंटर पर रखकर कहा ये मर गया है, लो अब जीभर कर देखो इसे

 जेपी अस्पताल:डॉक्टर ने बच्चे को काउंटर पर रखकर कहा ये मर गया है, लो अब जीभर कर देखो इसे

भोपाल4 घंटे पहले
देवकी ने 19 जनवरी को जुड़वां बेटों को दिया था जन्म, एसएनसीयू में थे बच्चे - Dainik Bhaskar
देवकी ने 19 जनवरी को जुड़वां बेटों को दिया था जन्म, एसएनसीयू में थे बच्चे
  • बच्चा दिखाने को लेकर परिजनों से बदतमीजी का आरोप, धमकी भी मिली
  • जेपी अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली प्रसूता और परिजनों के साथ डॉक्टर ने बदसलूकी की। गंभीर रूप से बीमार नवजात को डॉक्टर ने वेंटिलेटर से निकालकर टेबल पर रख दिया और परिजनों को मौत होना बताया। जब परिजनों ने डॉक्टर के इस व्यवहार पर आपत्ति ली तो चौकी से पुलिस बुलाकर बच्चा चोरी के इल्जाम में हवालात में बंद कराने की धमकी दी गई।

ये आरोप प्रसूता के परिजनों ने एसएनसीयू में नाइट ड्यूटी पर तैनात रहे डॉ. सतीश मरावी पर लगाए हैं। हालांकि, डॉ. मरावी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। भेल क्वार्टर बरखेड़ा निवासी 24 वर्षीय देवकी ने 19 जनवरी को जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। बच्चों का वजन कम और इंफेक्शन होने के कारण उनको एनएससीयू में रखा गया था। परिजनों का आरोप है कि उन्हें बच्चों को दिखाया नहीं जा रहा था, जबकि वे बारबार डॉक्टरों से इसके लिए कह रहे थे।

फोन करके बताया- हालत गंभीर है

देवकी के पति गोविंद महाले ने बताया कि सुबह 6.30 बजे अस्पताल से फोन आया और बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है। मैं अस्पताल पहुंचा तो डॉ. मरावी मेरी मां और पत्नी से आपत्तिजनक लहजे में बात कर रहे थे। मैंने पूछना चाहा तो मुझ पर भी भड़क गए। उन्होंने एक बच्चे को मशीन से निकालकर टेबल पर लाकर रख दिया और कहा बच्चा मर गया, लो अब जीभर कर देखो इसको।

बच्चा चोरी के इल्जाम में बंद कराने की दी धमकी

देवकी की सास आशा ने बताया कि वे रात में भी बच्चे को देखने गई थी, तब डॉक्टर ने उनके कंधे पर हाथ रखा। विरोध किया तो बुरी तरह से डांटना शुरू कर दिया। कहा कि यहां से बाहर निकल जाओ नहीं तो बच्चा चोरी के इल्जाम में बंद करा देंगे। गोविंद ने बताया कि सुबह जब उसने डॉक्टर के दुर्व्यवहार का विरोध किया तो डॉ. मरावी ने उसे भी बच्चा चोरी के इल्जाम में बंद कराने की धमकी दी और पुलिस बुलाई थी।

जीवित बच्चे को काउंटर पर रखा और मृत बताया

गोविंद का आरोप है कि डॉ. मरावी इस कदर गुस्से में थे कि उन्होंने जीवित बच्चे को मशीन से लाकर काउंटर पर रख दिया और कहने लगे कि बच्चा मर गया लो अब जीभर के देख लो।

किसी तरह की कोई बदसलूकी नहीं की

बच्चे की तबियत गंभीर होने पर परिजनों को सूचना दी थी। हंगामा कर रहे थे तो पुलिस बुलानी पड़ी। किसी भी तरह की कोई बदसलूकी नहीं की है।

- डॉ. सतीश मरावी, एसएनसीसीयू

Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/the-doctor-put-the-child-on-the-counter-and-said-it-is-dead-now-watch-it-live-128156903.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------