ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल फिल्मों का सोशल मिडिया के माध्यम से किया गया प्रदर्शन
एशियन रिपोर्टर, भोपाल 19 अक्टूबर 2020
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में फीचर फ़िल्म, शॉर्ट फ़िल्म, बेबसीरीज, डाक्यूमेंटी आदि अस्सी से अधिक फ़िल्में सम्मलित हुई | जिनमें से ऑफिसियल सिलेक्शन के बाद मात्र उन्तीस फिल्मो को फेस्टिवल के लिए अधिकृत महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के फ़ेसबुक पेज के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया ।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर, ऑर्गनाइजर तथा डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने चर्चा में बताया कि ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल में कई क्षेत्रो के निर्माताओं, निर्देशको के द्वारा बनाई बहुत ही अच्छी फिल्में आई थी। समाज को नई दिशा देने बाली फिल्में थी । कई फिल्मो की समय से लिंक न आने के कारण तथा ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल के नियम शर्तों के विपरीत भी ऐसी फिल्मेंआई जो बीस मिनट से ज्यादा बनी हुयी फिल्में थी । उन्हें दिखा पाना सम्भब नहीं था। ऐसी कई समस्याएं फ़िल्म आयोजको तथा चीफ ज्यूरी मेंबर, फ़िल्म अभिनेता, राइटर, निर्देशक डॉ आलोक सोनी एवं उनके सहयोगी फ़िल्म निर्माता, निर्देशक अशोक मेहरा, निर्देशक राइटर अभिनेता ओम कटारे, राइटर पत्रकार निर्देशक कपिल कुमार बेल्जियम, सम्पादक डॉ सुचिता सेठ बाकू अजरबेजान, बॉलीबुड अभिनेत्री तमन्ना पाठक के सामने देखने को मिली । इन सभी का ऑनलाइनफ़िल्म फेस्टिवल में बहुत ही सहयोग रहा हैं। हमारे आयोजक मण्डल में रवि रमेश डायरेक्टर अहमद नगर, अलका सिंह अभिनेत्री मुम्बई, अंशिका सिंह अभिनेत्री, मुम्बई, डायरेक्टर दिनेश शर्मा का भी ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवलआयोजित कराने में सहयोग रहा है । उन्होंने फिल्म फेस्टिवल में सक्रिय सहयोग के लिए सभी सहयोगी एवं पत्रकार बन्धुओं को भी बधाई दी ।
ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल में सिलेक्टिड फिल्में अनलॉक 1.0, कोरोना v/s अनलॉक, राखुमल, स्वच्छ भारत, द स्पेशल गिफ्ट, addicition, बुंदेली फ़िल्म बब्बा का डिब्बा, ब्लड ग्रुप, 3 hours, स्टे होम, स्टे सेफ, ब्लैक कोट, मंटो की शादी, धुर्या, कास, उड़ान, दुविधा, घँदा, भूतान, एनवायरनमेंट, अदृष्टो, एक्सप्लोसिव, कर्मा फुजिंग हारमोनी, इक सोच, भड़ास, ड्रग इज डेथ, ललक, चकवा, रक्षाबंधन- बन्धन प्यार का, मसुता, प्रेंमाचा, लॉक डाउन -75 को दिखाने का प्रयास किया गया | चीफ ज्यूरी मेंबर डॉ आलोक सोनी जी 24 अक्टूबर को शाम तक चुनी गयी फिल्मो की घोषणा कर सकते हैं।
अवार्डिड फिल्मो को अवार्ड पन्द्रह दिनों के अंदर अंदर भेज दिए जायेगे तथा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिबल के ग्रुप पेज पर भीशेयर कर दिए जायेगें । श्री गोरख जी तक्ते नासिक महाराष्ट्र नें बताया कि सभी चीफ ज्यूरी तथा उनके सहयोगी ज्यूरी मेम्बरों का निर्णय सर्वमान्य होगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.