जगह जगह लग रहे गंदगी के ढेर, बंद पड़ी है स्ट्रीट लाइट, नगर पंचायत के जिम्मेदार बेपरवाह
औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में स्थानीय नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों के लचर रवैये से रहवासियों के लिए मुसीबत बढ़ रही है त्योहारी सीजन में सफाई व्यवस्था अस्त व्यस्त रहने के कारण नगर में बीमारियों का संक्रमण बढ़ता जा रहा है | नगर के तमाम वार्डों में कूड़े करकट और गंदगी के ढेर लग रहे हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत अर्जुन नगरके वार्डों की है जहां नियमित सफाई नहीं होने के कारण गंदगी, मक्खी और मच्छरों की भरमार हो रही है वार्ड 12 अर्जुन नगर निवासी अमित साहू ने बताया कि सफाईकर्मी हफ्ते हफ्ते भर कचरा पेटी में से कचरा नहीं उठाते इस कारण कचरा पेटी से निकलने वाली दुर्गंध वार्डवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। अर्जुन नगर के रहवासी सुनील गुप्ता ने बतायाकि स्थानीय नगर परिषद द्वारा सफाई की बातें तो बहुत की जाती है लेकिन धरातल पर तस्वीर कुछ और ही है। त्योहारी सीजन में न सिर्फ सफाई व्यवस्था बल्कि नगर के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी हुई है जिससे रात्रि कालीन आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा हीहाल रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे का है जहां समय से उचित सफाई न होने से गंदगी की भरमार है रोड पर उड़ते बदबूदार कागज ओर जगह जगह लग रहे कूड़े के ढेर इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। वही कचरे के ढेर को उठाने की जगह पर सफाई कर्मचारी रोड पर कचरा जलाते दिखाई देते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.