डेडलाइन में पूरा नहीं हो सका एलिवेटेड रोड का निर्माण
Type Here to Get Search Results !

डेडलाइन में पूरा नहीं हो सका एलिवेटेड रोड का निर्माण

टेनलेन प्रोजेक्ट का मामला

2 साल में हुआ 80 फ़ीसदी, बचा हुआ काम साल के आखिर तक होने का दावा, मतलब तब तक वाहन चालकों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना

मंडीदीप से केशव सुनील  की रिपोर्ट

रायसेन जिला अंतर्गत औद्योगिक शहर में टेनलेन रोड कानिर्माण कराया जा रहा है मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा भोपाल जबलपुर फोरलेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत नेशनल हाईवे 12 पर मंडीदीप से बिनेका तक रोड बनाने का काम दिल्ली की सीडीएस कंपनी कर रही है कंपनी द्वारा मंडीदीप में एचईजी के सामने पहाड़ी को दो से 28 फीट खोदकर समतलीकरण किया गया है अब यहां एलिवेटेड रोड बनाई जानी है लेकिन इसका काम बहुत सुस्त गति से किया जारहा है सुस्ती की स्थिति यह है कि 1 किलो मीटर लंबे और 22 मीटर चौड़ाई में बनने वाले इस रोड का 2 साल में करीब 80% काम ही हो पाया है अब ठेका कंपनी के अधिकारी शेष बचे काम को साल के आखिर तक पूरा करने का दावा कररहे हैं मतलब साफ है कि तब तक यहां इस हाईवे  से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन वाहन चालकों की परेशानी से एमपीआरडीसी के साथ जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है तभी तो उन्होंने कंपनी के लेटलतीफी पूर्ण रवैया पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की इसके परिणाम स्वरूप जहां प्रोजेक्ट का काम समय पर पूरानहीं हो पाया वही वाहन चालकों को 30 फीट गहरे गड्ढे के किनारे से डर के साए में वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

एमपीआरडीसी की ओर से भोपाल जबलपुर फोरलेन प्रोजेक्ट का काम 5 हिस्सों में अलग-अलग कंपनियों द्वारा करवाया जा रहा है इसके पांचवें भाग मिसरोद कोरिडोर से बिनेका गोहरगंज तक 49 किलोमीटर का काम सीडीएस कंपनी कर रही है इस प्रोजेक्ट पर 529 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है इसके अंतर्गत कलियासोत पुल से जाखला पुल तक करीब 10 किलोमीटर के दायरे में टेनलेन रोड का निर्माण होगा वही एचईजी कंपनी के सामने एलिवेटेड रोड बनाया जाना है इसके लिए इंसुलेटर टर्निंग प्वाइंट से लेकर सांवरिया रोड तक करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र में खड़ी घाटी को दो से 28 फीट तक काटा गया है अब यहां सवा नौ  बायसवा नौ मीटर चौड़ाई और  1 किलोमीटर लंबाई के दो रोड बनाए जाने हैं इनके बीच 4 मीटर लंबाई  की मीडियम बनाई जाएगी इसके दोनों और आउट साइड में  बरसात के पानी निकासी के लिए दो-दो मीटर का ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जाएगा यहां बनने वाले सीसी रोड की मोटाई 1 फीट होगी | फिलहाल कंपनी ने एक तरफ का रोडबनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ साथ एलिवेटेड रोड की वॉल बनाने का काम भी किया जा रहा है। इस वॉल की ऊंचाई 30 मीटर होगी।

मंगल बाजार में बनाया जा रहा ब्रिज –

इस एलिवेटेड रोड को पार करने के लिए मंगल बाजार से सांवरिया कंपनी  वाले रोड को जोड़ने के लिए ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया गया है यहां 12 मीटर लंबा और 22 मीटर चौड़ा ब्रिज बनाया जा रहा है इसके बनने से वाहन चालकों को शहरी क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन करने में सुगमता होगी।

7.5 मीटर की  2 सर्विस रोड भी होंगी –

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में 52 मीटर चौड़ा रोड बनाया जाना है हालांकिइसकी चौड़ाई सभी जगह समान नहीं है इसके  साथ साढे सात साढे सात मीटर की दो सर्विस रोड भी बनाई जानी है इनमें से फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र  तरफ की रोड का ही काम पूरा किया जा सका है यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि ठेका कंपनी इस प्रोजेक्ट पर बीते 2 वर्षों से काम कर रही है लेकिन इसके बाद भी अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है जबकि डेडलाइन 6 महीने पहले गुजर चुकी है इसके बाद भी अभी 20% काम होना शेष है। समय सीमा में काम ना हो पाने के कारण शहर मेंट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है जिसमें वाहन चालकों को घंटों फस कर परेशान होना पड़ रहा है।

प्रोजेक्ट एक नजर में – प्रोजेक्ट की लागत करीब 529 करोड़, लंबाई 49 किलोमीटर, शहर में रोड की चौड़ाई 37 से 52 मीटर, शहर में बनाया जाना है 10 लेन रोड, एचईजी  कंपनी के सामने बनेगा एलिवेटेड रोड, एलिवेटेड रोड की लंबाई 1 किलोमीटर चौड़ाई 22 मीटर होगी |

इनका कहना है मंडीदीप में एलिवेटेड रोड का काम शुरू कर दिया गया है 80 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है शेष काम साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा | - केएस धामी, प्रोजेक्ट मैनेजर ठेका कंपनी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------