वन मण्डल औबेदुल्लागंज के अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह नें की कार्रवाई
औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज वन मंडल अंतर्गत वनविभाग अमले के द्वारा चिकलोद रेंज की दक्षिण अमरथोन बीट के बड़वाई ग्राम से चिरौल के पेड़ों को काटकर अवैध रूप से परिवहन की जा रही लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया | एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह के साथ गौहरगंज वन अमले द्वारा तारा नगरबायपास रोड से पकड़ी गई ट्राली में धान के प्याल से ढककर चिरौल की लकड़ियों का अवैध परिवहन कर गौहरगंज लाई जा रही थी | जानकारी के अनुसार ग्राम बड़वाई में मोहम्मद फजरुद्दीन के द्वारा चिरौल के पेड़ों को काटकर बिना अनुमति अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा परिवहन किया जा रहा था | रास्ते में वन मण्डल ओबैदुल्लागंज के अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह द्वारा ट्रैक्टर ट्राली रोककर लकड़ी काटने एवं परिवहन करने की अनुमति के दस्तावेजमांगे गए, जो चालक द्वारा नहीं दिखाए गए | इसके बाद श्री सिंह नें अवैध कटाई एवं बिना अनुमति लकड़ी परिवहन की कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर गौहरगंजपरिक्षेत्र कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया | साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करते हुए राजसात की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सहायक परिक्षेत्र अधिकारी आरबीएस चौहान एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया ।
इनका कहना है – तारानगर बायपास पर लकड़ी भरकर ले जा रहे ट्रेक्टर ट्राली को रोककर लकड़ी कटाई एवं परिवहन के दस्तावेज मांगे गए जो मौके पर नही दिखाने की स्थिति में जप्ती कीगई है नियमानुसार कार्यवाही कर राजसात की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी । - पुष्पेंद्र सिंह, अधीक्षक वनमण्डल औबेदुल्लागंज
Please do not enter any spam link in the comment box.