तथाकथित भाजपा नेता की अभद्रता
Type Here to Get Search Results !

तथाकथित भाजपा नेता की अभद्रता

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन का मामला

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद मीडियाकर्मी से किया अभद्र व्यवहार

एशियन रिपोर्टर प्रतिनिधि औबेदुल्लागंज

रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज नगर में एक तथाकथित भाजपानेता द्वारा बुधवार सुबह एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र से जुड़े नगर के वरिष्ठ मीडियाकर्मी की दुकान पर आकर गाली गलौज की गई | घटना से आक्रोषित मीडियाकर्मियों नें पुलिस थाने में लिखित शिकायत करते हुए आरोपी पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है | जानकारी के अनुसार मीडियाकर्मी प्रीतम राजपूत सुबह अपनी दुकान खोल रहे थे कि तभी एक छुटभैया भाजपा नेता बाला सैनी नें दुकान पर आकर अनाप शनाप गालियाँ बकना चालू कर दिया | समझाने का प्रयास करने पर नेताजी और भड़क उठे तथा अश्लील गंदे शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने तथा औबेदुल्लागंज से निकाल फैंकने की धमकी देने लगे | ज्ञात हो कि मीडियाकर्मी प्रीतम राजपूत नें सोशल मीडिया फेसबुक पर एकपोस्ट साझा की थी, जिसमें किसी के नाम का उल्लेख नहीं था पर पोस्ट नेताजी को नागवार गुजारी और उन्होंने सत्ता के मद में चूर होकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने के लिए कानून को अपने हाथ में ले लिया | अभद्रता की इस घटना से नगर के सामाजिक संगठनों और मीडियाकर्मीयों में रोष व्याप्त है | सभी ने कड़े शब्दो में इस तरह के व्यवहार की आलोचना की है और भाजपा संगठन से मांग की है कि पार्टी की छवि बिगाड़ने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए इन्हें पार्टी से निकाला जाए ।

इनका कहना है - अपराधी की ना कोई जात नहीं होती है ना धर्म और ना ही पार्टी होती है | अपराध करने वाला सिर्फ अपराधी होता है | अब देखना यह है अपने आदर्शों और मूल्यों की राजनीति के दम पर पूरे देश पर राज कर रही भाजपा अपनी जड़ों में पनप रही इस गंदगी को कैसे साफ़ करती है | बांकी मुझे देश की कानून व्यवस्था पर पूरा विशवास है कानून तो अपना काम करेगा ही | - कल्याण जैन, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय पत्रकार संघ(AIJ) मध्यप्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------