सरपंच, उपसरपंच नें लिखी विकास की इबारत
Type Here to Get Search Results !

सरपंच, उपसरपंच नें लिखी विकास की इबारत

पंचायत भवन की पुरानी झलकियाँ

उपसरपंच आशीष गौर के प्रयासों से बदली तस्वीर

पंचायत भवन को बनाया सर्व सुविधा युक्त, गाँवो तक किया विकास

एशियन रिपोर्टर के लिए प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट

रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज जनपद अंतर्गत ग्रामपंचायत खसरोद के सरपंच और उपसरपंच के संयुक्त प्रयासों से पंचायत की तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है | इन्होंने शासन से मिली राशि के अलावा अपने  खर्च से ग्राम पंचायत में विकास के कार्य किये है | पंचायत से जुड़े गांव व ग्रामीणों के प्रति बाहर से आने वाले अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की सोच को सकारात्मक बनाने के लिए गांव के सरपंच तथा उपसरपंच आशीष गौर ने पंचायत भवन से लेकर गांव की सड़क, पानी और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं में सुधार करएक नई मिसाल पेश की है | 5 साल पहले उपसरपंच बनने के बाद से ही वह ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बहुत ही संवेदनशील रहते हैं फिलहाल उन्होंने अपने ग्रामपंचायत से जुड़े गांवों में सीसी सड़कों का निर्माण, मोटर द्वारा पेयजल की व्यवस्था भी की है जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है | वहीं 20 साल पहले बने ग्राम पंचायत भवन को भी सर्व सुविधा युक्त बना दिया है | ग्राम पंचायत भवन की मरम्मत करने के लिए शासन से 49000 रुपये स्वीकृत हुए थे जोकि मरम्मत के लिए बहुत कम थे तब आशीष गौर ने शेष राशि स्वयं मिलाकर पंचायत भवन को सर्व सुविधा युक्त बनाया | भवन के ऊपर 3 इंच छत डलवा कर टाइल्स लगवाई वही नया फर्नीचर और लाइट फिटिंग के साथ ही शौचालय का निर्माण करवाया गया है | आज की स्थिति और व्यवस्थाओं को देखकर लगता ही नहीं है कि यह वहीँ पुराना उजाड़ पंचायत घर है |

ग्रामीणों को भी मिलेगी सुविधा

अपने काम के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय खसरोद आने वाले ग्रामीणों के लिए भी पीने के शुद्ध पानी और बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि ग्रामीणों को परेशान ना होना पड़े | यही नहीं तीन कमरे एक हाल में बाहर से आने वाले लोगों के रुकने एवं खाने पीने की व्यवस्था भी इस भवन में की गई है | वहीँ पंचायत भवन में बैठकर उपसरपंच आशीष गौर ग्रामीणों की समस्याओं और परेशानियों की सुनवाई कर उनके तत्काल निराकरण का प्रयास भी हैं |

पंचायत भवन का उन्नयन जरूरी  था उपसरपंच आशीष गौर ने बताया कि चुनाव या अन्य आयोजनों के लिए पंचायत भवन का उन्नयन जरूरीथा | फिलहाल हमने यहां पर मरम्मत के साथ फर्नीचर आदि की व्यवस्था की है | वहीँ यहां पर बाहर से आने वाले  अधिकारी, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधि या अन्य अतिथियों के लिए रुकने की श्रेष्ठ व्यवस्था प्रदान की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------