आकर्षण का केंद्र बनती है मेन चौराहा सतलापुर की झांकी
सतलापुर से जीतेन्द्र मुद्गल की रिपोर्ट
सतलापुर मेन चौराहे पर स्थित माँकल्याणी दुर्गा उत्सव समिति की सुन्दर झांकी बरबस ही श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित कर लेती है | इस झांकी पर माँ दुर्गा को प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त करने महाआरती का आयोजन किया गया | पण्डित मनीष तिवारी के द्वारा सम्पन्न कराई गई इस महाआरती में समिति के सभी सदस्यों ने माँ दुर्गा की पूजन की जिसमे विशेष रुप से कमल पाल, प्रदीप चौहान, विपिन सोनी, अनिल सुतार, राजेंद्र धाकड़ और समिति के सभी सदस्यों ने कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए भी विशेष आहुतियाँ की गई ।
ज्ञात हो कि माँ कल्याणी दुर्गा उत्सव समिती की मुख्य ख़ासियत यह है कि समिति का कोई भी अध्यक्ष या कोई पदाधिकारी नही है । फिर भी 25 वर्षो से लगातार भव्य झाँकी का निर्माण कर पूरे उत्साह के साथ पर्व मनाया जाता है| यही झांकी सतलापुर में विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है । वहीं समिति के सभी सदस्यों के द्वारा कोरोना महामारी के चलते पूजन परिसर को दिन में तीन चार बार सेनेटाइज कराया जा रहा है । और सभी सदस्यों को माक्स और दो गज दूरी पर विशेष ध्यान दिया जाता है ।
Please do not enter any spam link in the comment box.