महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह शाम 7 बजे से
एशियन रिपोर्टर, भोपाल 25 अक्टूबर 2020
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल ऑनलाइन फ़िल्म के चीफ पेटरन और चीफ जूरी मेम्बर अभिनेता डॉ. आलोकसोनी के संरक्षण और मार्गदर्शन में फेस्टिवल का समापन, पुरूस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे से आयोजित किया जायेगा |
फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर, डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि हमने 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2020 तक अपने सीमित संसाधनों से सहयोगियो के साथ मिलकर इस फेस्टीविल को आयोजित किया । हमारे फेस्टीविल में हमें जूरी मेम्बरके रूप में अपना सटीक, निष्पक्ष निर्णय देने हेतु देश विदेश में मशहूर सुप्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक, लेखक, बेहतरीन विचारक, अभिनेता एवं निर्देशक अशोक मेहरा जी, देश विदेश में यात्री थियेटर के माध्यम से 5000 नाटको के शो का डायरेक्शन करने वाले सुप्रसिद्ब अभिनेता, लेखक और निर्देशक ओम कटारे, अनेक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीविल में सम्मानित सुप्रसिद्ध लेखक, पत्रकार, निर्देशक एवं अभिनेता कपिल कुमार बेल्जियम, फ़िल्म समीक्षक लेखिका डॉ शुचिता सेठ बाकू अजरबेजान, फ़िल्म अभिनेत्री तमन्ना पाठक बम्बई, प्रसिद्ध विद्वान सुजान प्रान्जुल नेपाल पूरे मन से सहयोग कर रहे हैं । तथा समय समय.पर उचित मार्गदर्शन दे रहे है । आयोजक मंडल भी पूरी मेहनत कर रहा है । जूरी के द्वारा देश विदेश के प्रतिभावान फिल्मकारों की शोर्टमूवी, वेवसीरीज, डाक्यूमेन्टरी का फेस्टीविल के शुरूआत में घोषित निर्धारित मापदण्डो के अनुपालन में स्क्रीनिंग करके रिजल्ट तैयार किया गया है | आयोजक गिरिजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि दिनॉक 25 अक्टूबर 2020 को शाम सात बजे से अतिथियों के वक्तव्य के बाद जूरी का निर्णय प्रस्तुत किया जायेगा, साथ ही सभी जूरी सदस्यों, अतिथियों का सम्मान भी किया जायेगा ।
मीडियाकर्मियों का होगा विशेष सम्मान –
विभिन्न चैनलो, समाचार पत्रों से जुडी हस्तियों में इंडिया के नामचीन पत्रकार सम्मानित किये जायेंगे | जिसमे फ़िल्मी झलक के प्रधान सम्पादक माननीय राजाराम सिंह, फ़िल्मी जोहर के वरिष्ठ पीआरओ माननीय युधिशिठर महतो (कुमार यूडी), सुनील ज्ञानदेवभोंसले महाराष्ट्र सम्पादक, मुम्बई रफ़्तार के पत्रकार शैलेश गणेश पटेल, पोलीस तपास के पत्रकार गोरख वालु तत्तके, अमन कुमार सिद्धू, प्रधान सम्पादक समर इंडिया, अमरोहा, उत्तरप्रदेश मनोज शुक्ला, एशियन रिपोर्टर मीडिया हाउस के समूह सम्पादक कल्याण जैन आदि को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजन में सक्रिय योगदान के लिए गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
समारोह में सम्मानित की जायेगी फ़िल्मी हस्तियाँ –
ऑनलाइन सम्मान समारोह में सम्रद्धि गुप्ता अभिनेत्री, मनोज एम् मौर्य अभिनेता, सुभाष एम् वैघ अभिनेता, अविरल जैन डायरेक्टर, सुषमा सोनलकर अभिनेत्री, सुरेश गोपाल मुर्किभावि अभिनेता, नीलम अग्रवाल, करुणा झा कवयित्री नेपाल, अनामिका गुप्ता सिंगर कुशीनगर, पूजा बहार कवयित्री नेपाल, सुजीत सुमन भोजपुरी फ़िल्म निर्माता, रवि रमेश जाघव डायरेक्टर अहमद नगर महाराष्ट्र, दिनेश शर्मा डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश, उमाशंकर झा महासचिव झारखंड फ़िल्म निर्माता संघ रांची, अलका सिंह अभिनेत्री, मुस्कान इस्माइली राइटर एवं अभिनेत्री, सोनिया महेश्वरी अभिनेत्री, ललित शुक्ला डायरेक्टर मुम्बई, अंशिका सिंह अभिनेत्री मुम्बई, मीता दत्ता अभिनेत्री, स्वेता शर्मा अभिनेत्री दिल्ली, मुस्कान अग्रवाल कलाकार, विजया श्री अभिनेत्री एवं डायरेक्टर, तनु श्री मुख़र्जी, प्रशांत पुंडीर अभिनेता आदि हस्तियों कोसम्मानित किया जाएगा ।
Please do not enter any spam link in the comment box.