24 घंटे में करीब 2 इंच हुई बारिश से दाहोद डैम लबालब, एक गेट खोल कर 50 क्यूसेक पर सेकंड छोड़ा जा रहा पानी
बंगाल की खाड़ी में वियतनाम के पास से बना नोल नामक चक्रवात सक्रिय होने की वजह से हो रही लगातार वर्षा, अभी तीन दिन और सक्रिय रहेगा नोल
मंडीदीप से केशव सुनील की रिपोर्ट
रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज ब्लाक में सोमवार शाम से वर्षा का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में तहसील मुख्यालय गोहरगंज में स्थापित वर्षामापी यंत्र में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक 35 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। यदि इसमें बुधवार दिन भर हुई वर्षा को और जोड़ दिया जाए तो इसका आंकड़ा 2 इंच (50एमएम) के पार पहुंच जाएगा। क्षेत्र में इस मानसून सत्र में अब तक 1579 63.16 एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है इधर बीते 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से धान उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिली है वहीं दाहोद जलाशय लबालब हो गया है। लगातार वर्षाहोने से जल संसाधन विभाग डैम का एक गेट खोल कर इसके लेवल को मेंटेन करने में जुटा हुआ है।
अगले तीन-चार दिन तक छोड़ा जाएगा पानी - विभाग के औबेदुल्लागंज एसडीओ संजीव शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में विगत 20 सितम्बर से बंगाल की खाड़ी में वियतनाम के पास से बना नोल नामक चक्रवात सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से लगातार वर्षा का दौर जारी है चक्रवात अगले तीन दिन और सक्रिय रहेगा जिसके प्रभाव से 26 सितम्बर तक वर्षा की स्थितियां बनी रह सकती हैं | उन्होंने बताया कि वर्तमान में डैम का जलस्तर 1509 फीट में से 1508.10 फीट459 मीटर है उन्होंने बताया कि बारिश को देखते हुए डैम का सात नंबर गेट 1 इंच खोल कर 50 क्यूसेक पर सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस गेट से प्रतिदिन 0.4 एमसीएम पानी छोड़ा जा रहा है पिछले 4 दिनों में1.7 एमसीएम पानी छोड़ा जा चुका है। शर्मा ने बताया कि यदि बरसात का ऐसा ही दौर चला तो अगले तीन-चार दिन तक इसी रेट से पानी छोड़ा जाता रहेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.