सोशल डिस्टेंसिंग के साथविभिन्न धार्मिक संस्कार संपन्न
सतलापुर से जितेंद्र मुद्गल की रिपोर्ट
रायसेन जिले की औद्योगिक नगरी मंडीदीप के उपनगर सतलापुर में प्रतिवर्षानुसार श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महा यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन बुधवार को प्रारम्भ हो गया है | कोरोना महामारी निवारण औरपर्यावरण शुद्धता के लिए कराये जा रहे इस अनुष्ठान में सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है | आयोजन में यजमानो को मास्क लगवाने के साथ बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाए जा रहे हैं । वहीँ दिन में अनेक बार पूरी यज्ञशाला परिसर को सैनिटाइज किया गया । यज्ञाचार्य पंडित राजेन्द्र शर्मा नें बताया कि महायज्ञ के प्रथम दिवस बुधवार को मंत्र ध्वनियों के बीच 11 ब्राह्मणों द्वारा 18 यजमानो के मुंडन, प्रायश्चित्त, तर्पण, ब्रह्मा वरणी, के बाद भव्य कलशयात्रा साथ मंडप प्रवेश के आयोजन संपन्न कराये गए |
मंदिर परिसर के अन्दर ही संपन्न हो रही रस्में -
आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम लौवंशी ने बताया कि यज्ञकर्ता बापचा धाम सरकार मोहन बाबा के सानिध्य में चल रहे इस नव दिवसीय महायज्ञ में यज्ञ के सभी संस्कार मंदिर प्रांगण के अन्दर ही संपन्न कराये जा रहे हैं | उन्होंने बताया कि आगंतुकों को भी मास्क के साथ सैनिटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है | वहीँ इस आयोजन में भारत भूमि को कोरोना मुक्त कराने के उद्देश्य से विशेष यज्ञाहुतियां छोड़ी जायेंगी | कोरोना से बचाव के लिए महायज्ञ आयोजन समिति नें सभी धर्मप्रेमी नगरवासियों से अनुष्ठान को सफल बनाने में तन और धन से नहींअपितु मानसिक रूप से अपना सहयोग प्रदान करते रहने की अपील की है । आयोजन निरंतर नो दिन चलेगा |
Please do not enter any spam link in the comment box.