कन्या पूजन के बाद हवन कुंड में छोड़ी गई आहुतियां
Type Here to Get Search Results !

कन्या पूजन के बाद हवन कुंड में छोड़ी गई आहुतियां

शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान द्वितीय दिवस

मंडीदीप से केशव सुनील की रिपोर्ट

रायसेन जिले के औद्योगिक शहर मंडीदीप में कोरोनामहामारी निवारण और पर्यावरण शुद्धता के लिए उपनगर सतलापुर स्थित खेडापति माता मंदिर परिसर में 1008 शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान प्रारम्भ हो गया है । यज्ञाचार्य पंडित राजेन्द्र शर्मा नें बताया कि महायज्ञ अनुष्ठान के द्वितीय दिवस  गुरुवार को यज्ञकर्ता  धाम सरकार मोहन बाबा द्वारा नौ कन्याओं का पूजन किया गया। इसके पश्चात विद्वान 11 ब्राह्मणों  ने मंत्रोच्चार के साथ  देवताओं का आह्वान कर अग्नि प्रज्वलित कराई । इसके पश्चात 9 कुंडो पर 18 यजमानो द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ आहुतियां छोड़ी गई | उन्होंने बताया किइसके पूर्व प्रथम दिवस बुधवार को मंत्र ध्वनियों के बीच 11 ब्राह्मणों द्वारा 18 यजमानो के मुंडन, प्रायश्चित्त, तर्पण, ब्रह्मा वरणी, के बाद भव्य कलशयात्रा के साथ मंडप प्रवेश के आयोजन संपन्न कराये गए थे |

आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम लौवंशी ने बताया कि यज्ञकर्ता बापचा धाम सरकार मोहन बाबाके सानिध्य में चल रहे इस नव दिवसीय महायज्ञ में आगंतुकों को  मास्क के साथ सैनिटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है | वही इस आयोजन में भारतभूमि को कोरोना मुक्त कराने के उद्देश्य से विशेष यज्ञाहुतियां छोड़ी जायेंगी। आयोजन निरंतर नो दिन चलेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------