29 दिन लगे मरीजों की संख्या को 4 गुना होने में, 31 जुलाई तक जिले में थे 262 मरीज
Type Here to Get Search Results !

29 दिन लगे मरीजों की संख्या को 4 गुना होने में, 31 जुलाई तक जिले में थे 262 मरीज

अगस्त का महीना खत्म भी नहीं हुआ कि कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया। पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ें को 3 से 4 डिजिट होने में सिर्फ 29 दिन लगे। 31 जुलाई को जिले में कोरोना के 262 मरीज थे और अगस्त महीने में यह आंकड़ा बढ़कर 1001 हो गया है। शनिवार को सामने आए केसों में गुहला में 37 वर्षीय सिविल जज समेत 14 केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जज समेत अदालत से 14 लोगों के सैंपल लिए थे। जज के अलावा अन्य 13 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वार्ड-6 धानक बस्ती निवासी तीन दिन पहले पॉजिटिव मिली गुहला अस्पताल की महिला सफाई कर्मचारी के संपर्क में आकर परिवार के छह सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं।

इसके अलावा कैथल में सिविल लाइन थाना का एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और पुलिस लाइन में एक युवक, प्रताप गेट पर एक ही परिवार के छह सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। परिवार के सदस्य लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं और कुछ दिन पहले एक लायंस क्लब का सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिला था। बैंक कॉलोनी में दो दिन पहले पॉजिटिव मिले डेयरी संचालक के संपर्क में आकर 15 वर्षीय लड़का, 12 वर्षीय लड़की व 45 वर्षीय महिला और नेहरू गार्डन कॉलोनी में महिला पार्षद का 25 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव मिला है।

18 संक्रमण मुक्त, 391 एक्टिव केस

शनिवार को 18 कोरोना पॉजिटिव संक्रमण मुक्त हुए। जिले में 601 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही अब एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़कर 391 पहुंच गई है। इनमें से 70 का जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में, 303 का होम आइसोलेशन में, 12 मरीजों का गुहला व पिंजुपूरा क्वारेंटाइन सेंटर में और 9 मरीजों का अग्रोहा और पंचकुला में इलाज चल रहा है। अब तक 31586 सैंपल लिए गए हैं।

अनलॉक में छूट के साथ ही सड़काें और बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। लोग अब भी कोरोना को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। उनकी अपील है कि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें और जरूरी हो तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नए पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य जांच के बाद वार्ड और होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। डाॅ. जयभगवान जाटान, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग कैथल।

भाणा में एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित

गांव भाणा के एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। उसके संपर्क में आने वाले लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डाॅ. संदीप सिंह ने बताया कि गांव में 19 वर्षीय युवक, 39 वर्षीय व्यक्ति व 42 वर्षीय महिला कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। तीनों को घर पर ही आइसोलेट किया है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को युवक माता के साथ पूंडरी में ही माता के मंदिर माथा टेकने गए थे। इसके अलावा कोई ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी नहीं मिली है।

पीएमओ ने 3 दिन बाद भेजी कोरोना मरीजों के हंगामे की शिकायत, एसएचओ ने खामियां निकाल लौटाई

बुधवार रात को कोरोना मरीज द्वारा गैस लीक करने की अफवाह फैलाने और हंगामा करने की शिकायत के चार दिन बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं दी जा सकी। शुक्रवार को पीएमओ ने जो लिखित शिकायत भेजी थी उसको सिविल लाइन थाना एसएचओ ने वापस लौटाते हुए दोबारा शिकायत भेजने की बात कही थी। लेकिन शनिवार सायं तक शिकायत दोबारा नहीं भेजी गई थी। पुलिस गैस लीक होने की अफवाह फैलाने वाले मरीज की पहचान पहले ही कर चुकी है, लेकिन कानूनी कार्रवाई के लिए विभाग की लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है। सिविल लाइन थाना एसएचओ ने कहा कि जब तक लिखित में शिकायत नहीं आती है कार्रवाई नहीं की जा सकती है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीएमओ का कहना है कि शिकायत भेज दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As of July 31, there were 262 patients in the district, taking the number of patients to 29 times.


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------