प्रदेश में एक दिन में रिकाॅर्ड 1156 नए मरीज मिले, 10 मौतें; मरीज 50 हजार पार, मुख्यमंत्री के 8 कमांडो समेत 9 कर्मचारी भी पॉजिटिव
Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में एक दिन में रिकाॅर्ड 1156 नए मरीज मिले, 10 मौतें; मरीज 50 हजार पार, मुख्यमंत्री के 8 कमांडो समेत 9 कर्मचारी भी पॉजिटिव

मनोज कुमार प्रदेश में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार पहुंच गई। यह आंकड़ा पार करने वाला हरियाणा 15वां राज्य बन गया है। अब जांच बढ़ाते ही मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा सैंपल लिए तो पहली बार रिकॉर्ड 1156 लोग संक्रमित मिले। इससे पहले सबसे बड़ा आंकड़ा 941 का था। इधर, कोरोनावायरस का संक्रमण मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है। सीएम के 8 कमांडो समेत 9 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं।

वहीं, करनाल में पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दो दिन पहले ही वे करनाल में सीएम के कार्यक्रम में उनके साथ थे। अब राज्य में कुल संक्रमित 50512 हो गए हैं। एक दिन में 10 मौतों के बाद मृतकों का आंकड़ा 585 पर पहुंच गया है। फरीदाबाद, पानीपत में 2-2 और अम्बाला, कैथल, गुड़गांव, करनाल, जींद, हिसार में 1-1 मौत हुई है। चिंता की बात यह भी है कि प्रदेश में पहली बार 7895 सक्रिय मरीज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 21809 लोगों के सैंपल लिए गए। 20683 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। 994 नए लोग सर्विलांस पर लिए गए। 565 लोगों ने सर्विलांस का समय पूरा किया है।

यहां नए मरीज मिले : पानीपत में 112, रेवाड़ी में 102,यमुनानगर में 88, पंचकूला 86, करनाल में 82, फरीदाबाद, भिवानी में 79-79, रोहतक में 72, अम्बाला में 68, गुड़गांव में 67, कुरुक्षेत्र में 60, महेंद्रगढ़ में 55, सोनीपत में 48, सिरसा में 43, हिसार में 39, फतेहाबाद में 28, कैथल में 21, झज्जर में 10, नूंह में 7, पलवल में 6, जींद में 4 मरीज मिले हैं।

15 जिलों में एक-एक हजार से ज्यादा मरीज
प्रदेश के 22 में से 15 जिलों में अब तक एक-एक हजार से ज्यादा मरीज हो चुके हैं। इनमें दो जिलों में 10-10 हजार से ज्यादा केस हैं। एक जिले 3 हजार, 4 जिलों में 2-2 हजार और 8 जिलों में एक हजार से दो हजार के बीच मरीज मिले हैं।

हरियाणा में रिकवरी दर 83.23%, देश में तीसरे नंबर पर
हरियाणा 50 हजार से ज्यादा केसों वाले राज्यों में रिकवरी रेट के मामले में देश में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली 90.15% रिकवरी दर के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबसर पर 83.32% के साथ तमिलनाडु है। हरियाणा की रिकवरी दर 83.23% है। यहां बुधवार को 758 मरीज ठीक हुए। अब ठीक होने वालों की संख्या 42056 हो गई है।

देश में 71,281 नए मरीज मिले, एक दिन में सबसे ज्यादा केस

नई दिल्ली | देश में 71,281 नए मरीज मिले हैं। यह किसी भी एक दिन में संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित 28,29,732 हो गए हैं। बुधवार को 984 और मौतों के साथ मृतक संख्या 53,912 हो गई। मृत्युदर अब 1.91% हो गई है। देश में सबसे ज्यादा 13,165 मरीज महाराष्ट्र में मिले।

यह किसी भी राज्य में किसी भी दिन में मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल संक्रमित 6,28,642 हो गए। राज्य में मौत का आंकड़ा भी 21 हजार के पार हो गया है। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी 8000 से ज्यादा नए मरीज मिले। दिल्ली आपदा प्रबंधन ने होटल और साप्ताहिक हाट बाजार खोलने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, अभी जिम खोलने की अनुमति नहीं मिल सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिरसा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किए गए सीरो सर्वे के तहत सैंपल लेती विभाग की टीमें।


from KAPS Krishna Pandit
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------