![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/29/18_1596046275.jpg)
रत्तेवाली गांव के तालाब को जिला प्रशासन ने पायलट प्रोजेक्ट पर लेते हुए सॉकेट पीट लगाकर गंदे पानी को फिल्टर करने और ओवरफ्लो पानी को वाटर हार्वेस्टिंग के तहत धरती में रिस्टोर करने पर काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर रत्तेवाली गांव पंचकूला जिला का पहला ऐसा गांव होगा। जिस पर पायलेट प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर कितना खर्च आएगा, उसका बजट पंचायत के सहयोग से बनाया जाएगा।
फिलहाल तालाब में रिटेनिंग वॉल लगाई जा रही है और तालाब को इतना सुंदर बनाने पर काम हो रहा है कि इस प्रोजेक्ट को उदाहरण के तौर पर लोग देखने आए। इस काम की शुरुआत करने के लिए मंगलवार को पंचकूला डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, पंचायत सेक्रेटरी योगेश चौधरी, सरपंच रॉकी राम सहित अन्य प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद थी और इस पूरे प्रोजेक्ट अमल में लाने पर काम किया गया।
नालियों के कचरे को सॉकेट पीट से रोककर तालाब का पानी होगा साफ: तालाब से पहले जो सॉकेट पीट लगाया जाएगा। उसका ये काम होगा कि वो गांव की नालियों के गंदे पानी में आने वाले तमाम कचरे को रोकेगा और फिर उसे अलग करेगा और जो गाद होगी, उसे अलग लेयर में डालेगा और साफ पानी को आगे तालाब में छोड़ा जाएगा। क्योंकि अक्सर गंदगी के कारण तालाब का पानी गंदा हो जाता है और जो पशुओं के पीने के लायक भी नहीं रहता है। इस प्रोजेक्ट से गांव के तालाब का पानी बिल्कुल ही साफ हो जाएगा और साफ पानी पशुओं के पीने के काम आएगा।
ओवरफ्लो पानी को वाॅटर हार्वेस्टिंग से जमीन में उतारा जाएगा: बरसात या फिर तालाब में ओवरफ्लो पानी को तालाब के पास बोर करके उसमें डाला जाएगा। जिसका एक वाॅटर हार्वेस्टिंग प्वायंट बनाया जाएगा। इसके लिए पहले तालाब में पानी को पूरा किया जाएगा और उसके बाद इस साफ पानी को वाटर हार्वेस्टिंग प्वायंट के जरिए जमीन में उतारकर जल स्तर बढ़ाने की भी एक मुहिम होगी। जल्द ही पंचायत तालाब के पास एक बोर करेगी। तालाब के ओवर फलों पानी को उतारा जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट के बाद दूसरे गांवों में सॉकेट पीट प्रोजेक्ट को अमल में लाया जाएगा।
रत्तेवाली जिला का इकलौता गांव, जिसे पायलट प्रोजेक्ट पर चुना: जिला प्रशासन ने रत्तेवाली गांव को सॉकेट पीट लगाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट पर चुना है और जिला का यह पहला गांव है। इससे पहले रत्तेवाली गांव को डोंगल से पेमेंट करने के लिए हरियाणा में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भी चुना था। ऐसे में अब तालाब से पहले गंदे पानी को फिल्टर किया जाएगा। अक्सर तालाब के अंदर गंदा पानी होने पर लोग पशुओं को वो पानी भी नहीं पिला पाते है और पशुओं के पानी की समस्या पैदा होती है। ऐसे में तालाब का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P6PUgH
Please do not enter any spam link in the comment box.