थाना चंडीमंदिर के एसएचओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में टीम की ओर से अभी तक चंडीमंदिर में बिना मास्क पहने 539 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं। मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे जाने पर प्रत्येक से जुर्माना राशि ली गई है। लोगों से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने की अपील भी की है तथा कहा कि मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान भविष्य में भी काटे जाने की कार्रवाई जारी रहेगी। एसएचओ ने बताया कि बिना मास्क पहने 23 लोगों के चालान बुधवार देर शाम काटे गए थे। वहीं, रामगढ़ पुलिस की ओर से बुधवार देर शाम बिना मास्क पहने 18 लोगों के चालान काटे गए है। और जुर्माना राशि वसूली गई है।
रायपुररानी में होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर की तैनाती करवाने की मांग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुररानी की होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर आजकल डेपुटेशन पर है जबकि केंद्र में प्रतिदिन 150 होम्योपैथिक पेशेंट की ओपीडी होती है। केंद्र में होम्योपैथिक डॉक्टर होने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। सीएचसी रायपुररानी के तहत इलाका के 65 गांव आते है। इन गांवों के लोगों का अपने रोगों के होम्योपैथिक इलाज हेतु केंद्र में आना लगा रहता है। केंद्र की होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर की डेपुटेशन पर है। ग्राम पंचायत रायपुररानी के सरपंच मुकेश छाबड़ा, पूर्व सरपंच स्नेहलता राणा, पूर्व उपसरपंच रामपाल राणा तथा रायपुररानी वासी लाल सिंह, हिमांशु, भूषण ने केंद्र में होम्योपैथिक रोगों के इलाज हेतु एचएमओ की तैनाती करवाए जाने की मांग उठाई है। वही, सीएचसी रायपुररानी के एसएमओ डॉ. संजीव गोयल से जब इस बारे चर्चा की तो एसएमओ ने बताया कि सीएचसी रायपुररानी की एचएमओ डेपुटेशन पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hP3QIF
Please do not enter any spam link in the comment box.