![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/07/29/1_1596046844.jpg)
कोविड-19 के दौरान सिविल अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रभावित हुई स्वास्थ्य सेवाओं को स्वास्थ्य विभाग सोमवार से पहले की तरह ही सुचारू करेगा। इसके लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव एवं एनएचएम के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने सीएमओ व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। साथ ही उन्होंने जिले में कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इसके साथ उन्होंने तोशाम स्थित सामान्य कार्य का भी निरीक्षण किया।
कोरोना संक्रमण के चलते जिलेभर के सिविल अस्पताल के अलावा पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सिविल अस्पताल की ओपीडी में अब भी चिकित्सकीय सेवाएं प्रभावित है। इसके कारण नागरिकों को उपचार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी व पीएचसी केंद्रों का अधिकतर स्टॉफ कोविड-19 की ड्यूटी में बिजी रहने से केंद्रों पर अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। महानिदेशक के आदेश के बाद कोरोना योद्धा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब और भी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा ताकि कोविड के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी सुचारू चलती रहे और नागरिकों को उपचार के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
फिलहाल ये सेवाएं हैं प्रभावित
- कोविड-19 के चलते सिविल अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या केवल 40 प्रतिशत है। संक्रमण से पहले ओपीडी में प्रतिदिन 1200 से 1500 तक मरीज उपचार के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब अनलॉक होने के बाद भी 300 से 400 मरीज ही पहुंच रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन के दौरान ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 125 मरीज ही आते थे।
- ओपीडी में सुबह 11 बजे तक ही रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद आने वाले मरीजों को ओपीडी में एंट्री नहीं दी जाती है, जबकि पहले दोपहर दो बजे तक ओपीडी में रजिस्ट्रेशन व उपचार की सुविधा थी।
- आंख व दांतों के ऑपरेशन बंद हैं।
- इसके अलावा इमरजेंसी को छोड़कर सभी तरह के रूटीन के ऑपरेशन बंद हैं।
- स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि जागरूकता अभियान हो रहे हैं प्रभावित।
आंख, दांत, हड्डी, नाक, पेट राेग संबंधी ऑपरेशन हैं बंद
- सिविल अस्पताल में कोविड महामारी के चलते लगभग चार महीनों से रूटीन के ऑपरेशन बंद है। आंख, दांत, हड्डी, नाक, पेट रोग से संबंधित सर्जरी बंद हैं।
- अभी रूटीन ऑपरेशन करने की नहीं है स्वीकृति
- सिविल अस्पताल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर एवं सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि कोविड 19 में सुरक्षा की दृष्टि से सरकार की तरफ से रूटीन ऑपरेशन करने की स्वीकृति नहीं है, केवल इमरजेंसी मरीजों के ही ऑपरेशन किए जा रहे हैं। पहले प्रतिदिन कम से कम 15 से 20 मरीजों ऑपरेशन किए जाते थे, लेकिन अब प्रतिदिन एक या दो इमरजेंसी मरीजों के ही ऑपरेशन हो रहे हैं।
महानिदेशक ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और योजनाओं की समीक्षा की
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव एवं एनएचएम के महानिदेशक प्रभजोत सिंह ने बुधवार को जिला में कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बया पर्यटन केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के साथ-साथ विभाग की अन्य योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करें।
महानिदेशक ने बैठक में जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी सुरक्षा योजना, मलेरिया, डेंगू, टीबी, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं व अभियानों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यक्रम भी साथ चलाए जाए और सभी कार्यक्रम पहले की तरह सुचारू करें, ताकि नागरिक योजनाओं का लाभ उठा सकें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hNXLvV
Please do not enter any spam link in the comment box.