जर्जर भवन में काम करने को मजबूर पालिका कर्मचारी, छत से गिर रहे लेंटर के टुकड़े
Type Here to Get Search Results !

जर्जर भवन में काम करने को मजबूर पालिका कर्मचारी, छत से गिर रहे लेंटर के टुकड़े

नगर पालिका पुराने कार्यालय में बने हाल की छत से लेंटर के टुकड़े गिरने व नीचे का फर्श धसने लगा है जिसके कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। फर्श में लगाई गई टाइलें उखड़ चुकी है। पालिका कर्मचारियों को हाल में बैठने व चलने फिरने में भी परेशानी होने लगी है। थोड़ी बरसात में छत से पानी टपकने लगता है तथा साथ-साथ लेटर के टुकड़े गिरने लगते हैं। गिरते लेंटर के टुकड़ों से बचने के लिए कंप्यूटर अथवा लैपटॉप को उठाकर कर्मचारियों को कार्यालय के बरामदे में लाना पड़ता है।

पालिका कार्यालय में डीएसपी का कार्यालय स्थापित होने के बाद चेयरपर्सन रजनी राणा द्वारा तो अपना कार्यालय नगर पालिका की नई बनी बिल्डिंग में शिफ्ट कर लिया है लेकिन पालिका कर्मचारियों के ऊपरी आदेश न होने के कारण अभी तक कार्यालय की जर्जर भूमि में ही चल रहा है। जब इस बारे में पालिका सचिव बबूल मलिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगरपालिका के पुराने हाल पर पड़े लेंटर की छत ऊपर से पक्की न होने के कारण उसमें पानी का ठहराव हो रहा है जिसको जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।

नई बनी बिल्डिंग में शिफ्ट होने बारे उन्होंने बताया कि नगर पालिका कार्यालय की नई बिल्डिंग का निर्माण सीएम घोषणा में करवाया गया है। अभी तक उन्हें नगर पालिका कार्यालय की नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए ऊपरी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं इसलिए वे नगर पालिका कार्यालय की नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं कर सकते ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कलायत| हाल के लेंटर के टूटे टुकड़े व नीचे काम कर रहे कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X0Xq1b
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------