आज रात से फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना, अब तक 143 एमएम बरसात, सामान्य से 15% अधिक
Type Here to Get Search Results !

आज रात से फिर सक्रिय हो रहा मॉनसून, चार दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना, अब तक 143 एमएम बरसात, सामान्य से 15% अधिक

चार दिनाें से सुस्त पड़ा मॉनसून सोमवार की रात से सक्रिय होने जा रहा है। इसी के साथ ही अगले चार दिनों यानी 28 से 31 तक पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है।

जुलाई में मानसून के सक्रिय-निष्क्रिय बने रहने के दौरान ही प्रदेशभर में सामान्य से 15 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। पिछले 10 साल में यह तीसरी बार हो रहा है, जब जुलाई में अच्छी बरसात हुई है। मानसून सीजन में 190.7 एमएम बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 11 फीसदी अधिक है।

एक से 25 जुलाई तक चार जिलों में 200 एमएम से अधिक बरसात हो चुकी है। इनमें प्रमुख रूप से करनाल में 280.1, कैथल में 234.1, कुरुक्षेत्र में 268.8 व यमुनानगर में 215.5 एमएम बरसात हुई है।

पिछले 10 साल में जुलाई की बरसात

वर्ष बारिश कम/अधिक
2011 76.8 54.3%
2012 55.7 89.5%
2013 93.7 43%
2014 70.8 57%
2015 125.7 23%
2016 154 6%
2017 67.7 59%
2018 146.7 11%
2019 131 16%
2020 143 15%
(2020 में बारिश 25 जुलाई तक) बारिश मिलीमीटर में


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
28 से 31 तक पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना। फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39t6EIm
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------