फैमिली आईडी के लिए रविवार को सभी बूथों पर एक हजार परिवारों ने फार्म भरकर आवेदन किया। इससे पहले शनिवार को 500 परिवारों ने आवेदन किया था। दो दिन में 1500 परिवार फैमिली आईडी के लिए फार्म भर कर बूथों पर देकर गए हैं। इससे साफ है कि कहीं न कहीं सर्वे करने वालों ने सभी परिवारों को कवर नहीं किया है। जिस कारण सरकार के अनुमान और सर्वे के आंकड़े में आठ हजार का अंतर था। नगर परिषद के ईओ अशोक कुमार ने शहरवासियों के रिस्पांस को देखते हुए अब नगर परिषद में आवेदन लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए सोमवार से नप कर्मचारियों व सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है।
ये कर्मचारी नगर परिषद में ही फैमिली आईडी के लिए आवेदन लेंगे। अब जो भी परिवार फैमिली आईडी के लिए आवेदन करना चाहता है, वह नगर परिषद में फार्म जमा करवा सकता है। वहां पर नप कर्मचारी फार्म लेने के लिए उपलब्ध रहेंगे। गवर्नमेंट कन्या स्कूल में आज रोशन लाल, सुशील कुमार, मोनू मलिक, अमित कुमार, शशि बाला, संदीप, नसीबी, प्रदीप, समीर व बलविंद्र ने फार्म जमा किए। बता दें कि नगर परिषद की देखरेख में बीएलओ, नप कर्मचारियों व सक्षम युवाओं ने तीन बार शहर में सर्वे किया जिसका नतीजा निकला की शहर में 24 हजार 300 परिवार हैं। लेकिन सरकार ने इस आंकड़े को गलत बताया और कहा कि शहर में करीब 32 हजार परिवार हैं। इसलिए सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाने के लिए दो दिवसीय अभियान चलाया गया। जिसमें 1500 परिवारों ने आवेदन किया।
ऑनलाइन दर्ज करने पर मिलेगा सटीक आंकड़ा
नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार जिन 1500 परिवारों ने फार्म जमा करवाए हैं, उनके आधार नंबर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में डाले जाएंगे जिससे नप अधिकारियों को सटीक आंकड़ा मिलेगा क्योंकि सॉफ्टवेयर किसी भी आधार नंबर को डबल नहीं लेता है। इससे आधार नंबर डालते ही यह पता चल जाएगा कि जो फार्म दो दिन में आए हैं, उनके पहले फैमिली आईडी बनी है या नहीं। नगर परिषद प्रशासन का कहना है कि आगामी दो से तीन दिन में सही आंकड़ा सामने आ जाएगा।
फैमिली आईडी के लिए आधार नंबर जरूरी
फैमिली आईडी फार्म भरने के लिए परिवार के मुखिया सहित सभी सदस्यों के आधार नंबर, मोबाइल नंबर, व्यवसाय, उम्र सहित कु छ अन्य जानकारियां भरी जाती है। इसके अलावा राशन कार्ड नंबर भी चाहिए। जो भी परिवार फैमिली आईडी के लिए फार्म भरना चाहता है, उसे आधार नंबर जरूर लेकर जाए। सोमवार से नगर परिषद में फैमिली आईडी के फार्म जमा होंगे।
दो दिन में 99 बूथों प 1500 परिवारों फैमिली आईडी के लिए आवेदन किया है। अब आवेदन के लिए नगर परिषद में नप व सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेंगे। अब जो भी परिवार फैमिली आईडी के लिए आवेदन करना चाहता है, वह नगर परिषद में फार्म जमा करवा सकता है।
अशोक कुमार, ईओ नगर परिषद, कैथल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32S2R6i
Please do not enter any spam link in the comment box.