कलानौर के गांव रूलियाना में स्थित कोऑपरेटिव बैंक से गन प्वाइंट पर साढ़े 5 लाख रुपए की लूट के मामले में थाना कलानौर की पुलिस ने 3 अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर किया है। पुलिस ने मामले में शामिल अज्ञात लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। वहीं गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर समेत बार्डर जोन में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है, वहीं बैंक के आस-पास जगहों पर जहां कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों संबंधी कोई अहम सुराग मिल सके। बुधवार दोपहर 11:40 पर कोऑपरेटिव बैंक में 3 अज्ञात लुटेरों की तरफ से पिस्तौल की नोक पर की 5 लाख 55 हजार रुपए की लूट के कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कोरोना कॉल में तो अकसर लोगों ने मुंह बांधे हुए हैं, इस कारण लुटेरे भी इसका फायदा उठाने लगे हैं। वहीं थाना कलानौर के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि 3 अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। इलाके में चौकसी बढ़ाई गई है।
कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में चार अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज
फाइनांस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के माथे पर दातर से वार कर 1 लाख 13 हजार रुपए लुटने के मामले में पुलिस ने 4 अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया है। जख्मी कलेक्शन एजेंट जगतार सिंह को 5 टांके लगे हैं, जिसे अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ दलजीत सिंह पड्डा ने बताया कि धारा 379-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39LuEqy
Please do not enter any spam link in the comment box.