नागरिक अपने पेयजल व सीवर के अवैध कनेक्शन को 31 अगस्त तक नि:शुल्क वैध करवा सकते हैं। इसके बाद सभी अवैध कनेक्शनों को काटा जाएगा और फिर कनेक्शन लेने के लिए दो गुणा राशि राशि जमा करवानी होगी। इसके अलावा शहरवासी 31 मार्च तक की पेयजल व सीवर कनेक्शन की बिल राशि 25 प्रतिशत छूट के साथ 31 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं। इसके बाद बिल राशि जमा करवाने पर छूट नहीं मिलेगी। शहर में सीवर व पेयजल के 35 हजार वैध व 15 हजार अवैध कनेक्शन हैं।
खास बात यह है कि जो 35 हजार कनेक्शन वैध है उनमें से भी केवल 50 प्रतिशत लोग ही नियमित रूप से सीवर व पेयजल कनेक्शन बिल राशि जमा करवाते हैं। इसके चलते जनस्वास्थ्य की लगभग सीवर व पेयजल की लगभग 15 करोड़ की बिल राशि बकाया है। अवैध कनेक्शन शहर में दूषित पेयजल आपूर्ति का भी एक कारण है। इसलिए जनस्वास्थ्य विभाग 31 अगस्त तक शहर में सभी 15 हजार अवैध कनेक्शनों को बिना किसी शुल्क के वैध करेगा। इसलिए नागरिकों को जरूरी दस्तावेज लेकर विभाग के कार्यालय में पहुंचना होगा।
कनेक्शन वैध न करवाने पर कटेगा पेयजल व सीवर कनेक्शन
जो व्यक्ति 31 अगस्त तक भी कनेक्शन को वैध नहीं करवाएगा विभाग उसके मकान का अवैध पेयजल व सीवर कनेक्शन काट देगा। इसके बाद जब कोई व्यक्ति कनेक्शन को वैध करवाएगा तो विभाग उससे डबल चार्ज वसूल करेगा। सीवर व पेयजल कनेक्शन ऑन लाइन अप्लाई करने पर 50 रुपये फीस है। 31 अगस्त के बाद कनेक्शन को वैध करवाने पर 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा प्लंबर रिपोर्ट, गली का नक्शा व शपथ पत्र अलग से जमा करवाना होगा।
साढ़े चार करोड़ में से दो करोड़ रुपये ही वसूल पाता है विभाग
पेयजल वैध कनेक्शन पर प्रति छह माह में 360 रुपये व अवैध कनेक्शन धारकों से विभाग 720 रुपये शुल्क वसूल करता है। इस हिसाब से प्रति वर्ष साढ़े चार करोड़ रुपये का बिल बनता, लेकिन 50 प्रतिशत लोग राशि जमा करवाते हैं। इससे विभाग हर साल दो से सवा दो करोड़ रुपये वसूल कर पाता है। जिससे विभाग के 20 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं में अटकी हुए हैं।
ओवरसाइज कनेक्शन से है लीकेज
शहर में पेयजल व सीवर के लगभग 15 हजार अवैध कनेक्शन हैं। इनमें विशेषकर पेयजल लाइन के ओवरसाइज कनेक्शन हैं। जिस क्षेत्र में अवैध कनेक्शन ओवर साइज हैं तो उस क्षेत्र में लीकेज के कारण दूषित पानी घर में जाने वाली जीआई पाइप से मेन लाइन तक पहुंच जाता है और आसपास के क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति होती है। कई क्षेत्रों में ओवर साइज पाइप से गंदा पानी मेन लाइन में पहुंच जाता है और सप्लाई के समय लगभग 10 से 20 मिनट तक गंदा पानी घरों में पहुंचता है।
31 तक बिल भी 25% छूट के साथ करवाते हैं जमा
विभाग ने पेयजल व सीवर के अवैध कनेक्शन धारकों को 31 अगस्त तक नि:शुल्क में कनेक्शन वैध करने की छूट दी है। इसके अलावा 31 मार्च तक की बिल राशि भी 25 प्रतिशत छूट के साथ जमा करवाते हैं। इसके बाद भी अगर कनेक्शन वैध नहीं करवाए गए तो विभाग कनेक्शन काटेगा। लविंद्र नैन, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jZmWNZ
Please do not enter any spam link in the comment box.