कुड़ल-ढिगावा रोड पर एक होटल के नजदीक ट्रक व बाइक की टक्कर में वन विभाग के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दिए बयान में गांव कुड़ल निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि उसके पिता ताराचंद वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर लोहारू में नौकरी करते थे। वह हर रोज सुबह आठ बजे बाइक पर लोहारू जाते थे और देर शाम वापस आते थे। बुधवार को भी वह ड्यूटी पर लोहारू गए हुए थे। प्रवीन ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए शाम सात बजे गांव से ढिगावा गया था लेकिन वापस आते समय उसे कोई सवारी वाहन नहीं मिला तो वह पैदल गांव की तरफ चलने लगा।
इसी दौरान उसकी अपने पिता से फोन पर बात हुई और कहा कि वह लोहारू से आ रहा है और कुछ समय में ढिगावा पहुंच जाएगा इसलिए वह एक होटल पर खड़ा हो जाए। प्रवीन ने शिकायत में बताया कि वह एक होटल के बाहर पिता के इंतजार में खड़ा हो गया। लगभग आठ बजे उसका पिता होटल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वे बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। वह भी दौड़कर मौके पर पहुंचा और उसने आवाज लगाकर चालक को ट्रक रोकने को कहा लेकिन चालक ने एक बार खिड़की खोलकर देखा और फिर ट्रक को भगाकर ले गया। दुर्घटना के बाद दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए। उसने दुर्घटना के बारे में फोन पर परिजनों को सूचना दी।
वह परिजनों के साथ घायल अवस्था में पिता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BNtdv6
Please do not enter any spam link in the comment box.