भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दाे सप्ताह पानी व टेल तक पूरा पानी की मांग काे लेकर गांव मय्यड़ में पिछले सात दिन से दिया जा रहा धरना रविवार काे भी जारी रहा। धरने पर बैठी मूर्ति देवी, ओम देवी, राजाे देवी सहित अन्य महिलाओं ने प्रशासन की बेरूखी के खिलाफ विराेध प्रकट करते हुए 29 जुलाई काे धरना स्थल पर महापंचायत बुलाने का फैसला लिया है। जिसमें आंदाेलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
धरने पर क्रमिक अनशन पर बैठी महिलाओं ने कहा कि पानी की समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को ही उठानी पड़ती है। गांवों के पेयजल टैंक खाली पड़े हैं। ऐसे में महिलाओं को पीने का पानी सिर पर काफी दूर से लाना पड़ रहा है।
वहीं धरने पर पहुंची पूर्व सैनिक संगठन की राष्ट्रीय संयोजक सुदेश गोयल ने कहा कि पानी की लड़ाई हम कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे। इस मौके पर शमशेर नंबरदार लाडवा, सतबीर पूनिया, दिलबाग हुड्डा, रामेश्वर जांगड़ा, जगबीर ढंढेरी, दिलबाग देपल, सोमबीर भगाना, दलबीर खरड़, कुलदीप सुलतानपुर सहित बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं माैजूद रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30MdUvb
Please do not enter any spam link in the comment box.