चोरी में असफल रहने पर जुलाई 2007 में सूर्य नगर वासी सुखबीर की गोली मारकर हत्या के मामले में 13 साल बाद गिरफ्तार 50 हजार के ईनामी बदमाश रोहतक के गांव फरमाना हाल सातरोड वासी भोजराज उर्फ सतीश उर्फ पप्पू से पुलिस रिमांड के दौरान असलहा बरामद नहीं हो पाया। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में असलहा खुर्द-बुर्द करने की धारा 201 को जोड़ दिया है।
आरोपी भोजराज ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झुंझुनू के गांव नरहड़ में रहने लगा था। वहीं पर दिहाड़ी-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। लंबे समय से आरोपी वांछित था, जिसके चलते कोर्ट से भगौड़ा घोषित किया था। इस पर 50 हजार का ईनाम रखा था। आखिरकार सीआईए टू ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र अब करीब 60 वर्ष हो चुकी है। बता दें कि सिटी थाना में 18 जुलाई 2007 को धारा 302, 452, 457, 380, 148, 149 व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था।
मृतक सुखबीर के पिता ओम प्रकाश ने बताया था कि घर के सामने पशुओं का बाड़ा है। मैं और मेरा भाई राजेश घर के सामने पशु बाड़े में सो रहे थे। राजेश की पत्नी गुड्डी व मेरा बेटा सुखबीर छत पर सोया हुआ था। देर रात गुड्डी आहट सुनकर उठ गई थी। छत से नीचे आंगन में झांका ताे अज्ञात लोग खड़े मिले थे। उसने शोर मचाया दिया था। बेटा सुखबीर ने उन्हें देख लिया था। एक ने पेंट-शर्ट और तीन कच्छाधारी थे। सभी घर से बाहर निकलकर खेतों की तरफ भागने लगे थे। तब बेटा सुखबीर, मैं और अन्य लोगों ने मिलकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
दो आरोपियों के पास पिस्तौल थी, जिन्होंने हमारे पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने पर सुखबीर जमीन पर गिर गया था। तब हम भी पीछे हट गए थे। हमारे पास जैली थी, जोकि चोरों पर फेंककर मारी थी। उन्हें भी चोट लगी थी। जब हमने सुखबीर को संभाला तो उसे गोली लगी हुई थी। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था। आरोपी भोजराज के खिलाफ नारनौंद व रोहतक के थाने में हत्या के प्रयास, लूटपाट व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं।
आदमपुर से अवैध असलहों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
हिसार| एसटीएफ यूनिट हिसार के इंचार्ज पवन कुमार की टीम ने आदमपुर से दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों की सिरसा के चौटाला गांव में हुए डबल मर्डर केस में संलिप्तता की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार आरोपी अग्रोहा-आदमपुर रोड पर घूम रहे थे।
तब एसटीएफ में एचसी नवीन कुमार, कांस्टेबल अजय कुमार, नवित कुमार, अजय कुमार और विवेक कुमार ने गश्त के दौरान कालीरावण गांव हाल शिव काॅलोनी आदमपुर वासी सुरेश कुमार और महेंद्रगढ़ के गांव बैरावास हाल ज्ञान विहार काॅलोनी आदमपुर वासी संजय कुमार उर्फ संजू तोतिया को धर दबोचा। आरोपियों से 2 पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इनके खिलाफ आदमपुर थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिरसा के चौटाला गांव में 20 जुलाई को शराब ठेकेदार भारूखेड़ा वासी मुकेश गोदारा और चौटाला वासी प्रकाश पूनिया को करीब 30 से 35 राउंड फायरिंग करके भून डाला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P1Bw9m
Please do not enter any spam link in the comment box.