
विधायक रामकरण काला ने कहा कि हलके की सभी सड़कों को स्पेशल रिपेयर द्वारा गड्ढामुक्त किया जाएगा। जहां पर जरूरत है वहां नई सड़कें बनाई जाएंगी। शाहाबाद की 5 सड़कों की रिपेयर करने पर करीब 70 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।
विधायक रामकरण काला आज शाहाबाद हलके में विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत का कार्य का शुभारंभ करने के बाद बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक रामकरण काला ने गांव चढूनी जाटान से 5 सड़कों की स्पेशल रिपेयर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जीटी रोड से चढूनी जाटान, चढूनी जाटान से अटवान, गांव धीरपुर से कनीपला, धीरपुर से रावल खेड़ी तथा शाहाबाद ठोल रोड से नगला व सुलखनी गांवों की सड़कों की 20 एमएम कारपेट स्पेशल रिपेयर की जाएगी।
गांव चढूनी जाटान में पहुंचने पर गांव के सरपंच बलकार सिंह तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित मलिक ने विधायक का स्वागत किया। जगबीर मोहड़ी, पारस चढूनी, रमेश कश्यप, प्रभजीत सिंह जीता, रिंकू कठवा, बंटी, मलकीत बीबीपुर, राहुल कतलाहरी, जेई विजय, दीपक व पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eVVVb7
Please do not enter any spam link in the comment box.