कुरुक्षेत्र में एक ही दिन में मिले 9 संक्रमित, अब कोरोना केस का आंकड़ा पहुंचा 49
Type Here to Get Search Results !

कुरुक्षेत्र में एक ही दिन में मिले 9 संक्रमित, अब कोरोना केस का आंकड़ा पहुंचा 49

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। पिछले 15 दिनों से हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को एक तरह से कोरोना रिकॉर्ड में ब्लास्ट हुआ। एक साथ 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में हलचल मच गई। बढ़ते कोरोना मामलों के चलते लोगों में भी डर बना है। गुरुवार को दो महिलाओं समेत 9 लोग संक्रमित मिले। राहत की बात यह है कि जिले में मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। अब तक 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। गुरुवार को भी पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर छुट्टी मिली।


घर के सदस्य से हुआ संक्रमण : गुरुवार को लाडवा के गांव गोबिंदगढ़ से 50 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया। महिला को परिवार के ही सदस्य से कोरोना का इम्फेेक्शन हुआ। इस महिला की चेन में एक नया सैम्पल लिया है। वहीं उमरी में भी अब एक नया केस सामने आया है। उमरी में एक शैलर में रसोइये का काम करने वाले 20 वर्षीय युवक का सैंपल पॉजिटिव आया है। इस युवक की चेन सर्किल में 22 सैम्पल लिए हैं। गांव सैयाना सैयदां में 25 वर्षीय युवक के सैंपलपॉजिटिव आया है।


दिल्ली से लौटा साधू मिला पॉजिटिव : कुरुक्षेत्र के आश्रम के 65 वर्षीय साधु का सैंपल भी पॉजिटिव मिला। उक्त साधु की ट्रेवल हिस्ट्री रही है। बताया जाता है कि कुछ ही दिन पहले वह दिल्ली से लौटा था। उसके संपर्क में आने वाले दस लोगों के सैंपल लिए हैं।

लाइनमैन के संपर्क में आए 10 के सैंपल लिए
गुरुवार को 9 केस में से तीन जहां गांवों के हैं। वहीं साधू समेत पांच केस कुरुक्षेत्र सिटी में मिले। रेलवे कॉलोनी में रेलवे लाइनमैन के रूप में कार्यरत 28 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री राजस्थान से बताई जा रही है। लौटने के बाद उसके संपर्क में आए 10 लोगों के सैंपल लिए हैं।


दुबई से लौटे युवक के परिवार में एक और केस
समसपुर में 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसके संपर्क में आए सात लोगों के सैंपल भेजे हैं। उक्त व्यक्ति के परिवार का एक युवक पहले ही पॉजिटिव मिल चुका है। उक्त युवक दुबई से लौटा था। उधर शहर की एकता विहार कॉलोनी से 43 वर्षीय महिला और उसका 18 वर्षीय बेटा पॉजिटिव मिला है। दोनों को लाडवा निवासी एक केमिस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। उक्त केमिस्ट पीजीआई में दाखिल है। अब मां व बेटे के संपर्क में आए सात लोगों के सैंपल लिए हैं। उधर अढोनी से 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके परिवार से एक महिला का सैंपल पॉजिटिव आ चुका है।

अब तक 23 लोग हो चुके ठीक, 23 एक्टिव केस
कुरुक्षेत्र से इससे पहले भी एक साथ पांच से छह केस मिल चुके हैं। के रिकॉर्ड में अब 46 केस हो चुके हैं। जबकि पंचकूला में तीन लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस तरह कुल 49 सैंपल अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं। 20 मई से कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पांच कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर मुलाना मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को छुट्टी मिली। अब तक 23 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले से अब तक 6440 सैंपलों में 6138 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 256 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अब तक 23 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अब कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 23 एक्टिव केस हैं।

गांव सैयाना सैयदां में दुकान का हेल्पर मिला संक्रमित
पिहोवा | गांव सैयाना सैयदां में कोरोना का एक पॉजीटिव केस सामने आया है। गांव के ही 25 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई। जिसके बाद पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेट करने के लिए उसे मुलाना में शिफ्ट कर दिया गया। कोविड 19 इंचार्ज डॉ. अरुण घोतरा ने बताया कि व्यक्ति पवन मार्केट में करियाना की दुकान पर हेल्पर का काम करता है। दो जून को इस व्यक्ति ने टीबी का टेस्ट कराया था। इसी दौरान डॉक्टरों ने इसका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति करीब 10 दिन पहले रोहतक के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में गया था। आशंका जताई जा रही है कि वहीं से वह किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया होगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने गांव की सभी गलियों को सील कर दिया है।
37 लोग होटल में क्वॉरेंटाइन : सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर के मुताबिक कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2407 लोग आए। इनमें से 2349 लोग 28 दिन का क्वारेंटाइन पूरा कर चुके हैं। 21 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया है। 37 लोग होटल में क्वॉरेटाइन हैं। 20 लोगों को मुलाना मेडिकल कॉलेज, एक मेदांता गुरुग्राम व दो पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
9 infected in a single day in Kurukshetra, now Corona case figure reached 49


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eRLlBK
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------